{"_id":"692f4124b7b4b0c7fd081a94","slug":"second-accused-arrested-in-banned-drug-smuggling-case-sonipat-news-c-197-1-snp1003-146163-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: प्रतिबंधित दवा तस्करी में दूसरा आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: प्रतिबंधित दवा तस्करी में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। क्राइम यूनिट कुंडली ने प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के मामले में दूसरे आरोपी दिल्ली के पूठ खुर्द निवासी कृष्ण को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले टीम मुख्य आरोपी रोहणा निवासी राहुल को गिरफ्तार कर चुकी है।
18 सितंबर को क्राइम यूनिट कुंडली टीम रोहतक रोड स्थित बलहारा चौक, खरखौदा के पास गश्त कर रही थी। टीम को सूचना मिली कि राहुल दिल्ली से प्रतिबंधित दवाइयां लेकर नहर मार्ग से रोहणा गांव की ओर जाएगा। इस पर पुलिस ने ड्रेन नंबर 8 पर नाकाबंदी कर दी थी।
वहां से गुजर रही कार को रोककर तलाशी लेने पर उसमें से प्रतिबंधित दवा की 23 शीशियां मिली थीं। आरोपी राहुल कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका था। थाना खरखौदा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। जांच के दौरान आरोपी कृष्ण का नाम जुड़ने पर उसे अब दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
18 सितंबर को क्राइम यूनिट कुंडली टीम रोहतक रोड स्थित बलहारा चौक, खरखौदा के पास गश्त कर रही थी। टीम को सूचना मिली कि राहुल दिल्ली से प्रतिबंधित दवाइयां लेकर नहर मार्ग से रोहणा गांव की ओर जाएगा। इस पर पुलिस ने ड्रेन नंबर 8 पर नाकाबंदी कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां से गुजर रही कार को रोककर तलाशी लेने पर उसमें से प्रतिबंधित दवा की 23 शीशियां मिली थीं। आरोपी राहुल कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका था। थाना खरखौदा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। जांच के दौरान आरोपी कृष्ण का नाम जुड़ने पर उसे अब दिल्ली से गिरफ्तार किया है।