{"_id":"68c5cfb0d901cf128a021abb","slug":"chhaya-stood-first-in-hindi-speech-competition-sonipat-news-c-197-1-snp1008-142183-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: हिंदी भाषण स्पर्धा में छाया रहीं प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: हिंदी भाषण स्पर्धा में छाया रहीं प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन

फोटो 05- सोनीपत के टीकाराम कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य गीता व स्टाफ सदस्यों के साथ मौजूद हि
विज्ञापन
सोनीपत। टीकाराम कन्या महाविद्यालय में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य गीता ने छात्राओं को हिंदी का महत्व बताया। उन्हें हिंदी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य गीता ने बताया कि आज सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों, सोशल मीडिया पर हिंदी अपना वर्चस्व कायम कर रही है। प्रतियोगिता में छात्राओं ने हिंदी की महत्ता, रोजगार के क्षेत्र में हिंदी के बढ़ते कदम, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी देश की आन, बान, शान पर विचार व्यक्त किए।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. आशा रानी, डॉ. प्रवेश रापड़िया ने निभाई। मंच संचालन डॉ. नीलम दहिया ने किया। हिंदी भाषण प्रतियोगिता में छाया ने प्रथम, तनिशा व कोमल ने द्वितीय, निशु व सोनल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। नैंसी व निशिता को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्राचार्य व प्राध्यापकों ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।

Trending Videos
प्राचार्य गीता ने बताया कि आज सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों, सोशल मीडिया पर हिंदी अपना वर्चस्व कायम कर रही है। प्रतियोगिता में छात्राओं ने हिंदी की महत्ता, रोजगार के क्षेत्र में हिंदी के बढ़ते कदम, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी देश की आन, बान, शान पर विचार व्यक्त किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. आशा रानी, डॉ. प्रवेश रापड़िया ने निभाई। मंच संचालन डॉ. नीलम दहिया ने किया। हिंदी भाषण प्रतियोगिता में छाया ने प्रथम, तनिशा व कोमल ने द्वितीय, निशु व सोनल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। नैंसी व निशिता को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्राचार्य व प्राध्यापकों ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।