{"_id":"691cd420871a120d1d0b0615","slug":"contract-employees-removed-from-the-electricity-corporation-took-out-a-procession-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145481-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बिजली निगम से हटाए संविदा कर्मचारियों ने निकाला जुलूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: बिजली निगम से हटाए संविदा कर्मचारियों ने निकाला जुलूस
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
फोटो 15: सोनीपत के गोहाना रोड पर ठेका प्रथा के पुतले को फंदे पर टांगकर जुलूस के रूप में लघु सचि
विज्ञापन
सोनीपत। बिजली निगम में ठेका खत्म होने के बाद हटाए गए संविदा कर्मियों ने गोहाना रोड पर जुलूस निकाला। उन्होंने ठेका प्रथा के पुतले को फंदे पर टांगकर विरोध जताया। वह छोटू राम चौक से उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए पहुंचे।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि ठेका व्यवस्था कर्मचारियों के शोषण का बड़ा कारण बन चुकी है। ठेकेदार मजदूरों से कम वेतन पर अधिक काम करवाकर शोषण कर रहे हैं जबकि सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जाता।
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की मिलीभगत से यह शोषण लगातार बढ़ रहा है। सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि ठेका प्रथा को तुरंत बंद कर युवाओं को स्थायी रोजगार की गारंटी दी जाए।
इस दौरान रमेश, राजेश, कुलदीप, संदीप, राजवीर, सतीश, योगेश, प्रदीप और संदीप सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि ठेका व्यवस्था कर्मचारियों के शोषण का बड़ा कारण बन चुकी है। ठेकेदार मजदूरों से कम वेतन पर अधिक काम करवाकर शोषण कर रहे हैं जबकि सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की मिलीभगत से यह शोषण लगातार बढ़ रहा है। सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि ठेका प्रथा को तुरंत बंद कर युवाओं को स्थायी रोजगार की गारंटी दी जाए।
इस दौरान रमेश, राजेश, कुलदीप, संदीप, राजवीर, सतीश, योगेश, प्रदीप और संदीप सहित कई लोग उपस्थित रहे।