{"_id":"691cd3b5f4bfcfb42c0bc213","slug":"employees-will-gather-at-jantar-mantar-on-25th-to-demand-restoration-of-old-pension-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145478-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 25 को जंतर-मंतर पर जुटेंगे कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 25 को जंतर-मंतर पर जुटेंगे कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
फोटो 16. सोनीपत के राजकीय महिला महाविद्यालय, मुरथल में शिक्षण स्टाफ को संबोधित करते पेंशन बहाली
विज्ञापन
सोनीपत। यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) के विरोध में हरियाणा के हजारों कर्मचारी और अधिखारी 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकजुट होंगे। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम और पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर एकजुट होने का निर्णय लिया है।
आईटी सेल प्रभारी और प्रदेश मुख्य सलाहकार डॉ. प्रमोद ईष्टकान ने राजकीय महिला महाविद्यालय, मुरथल में कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक दिन के विधायक-सांसद को पेंशन मिल सकती है तो 30-40 वर्ष सेवा करने वाले कर्मचारी को क्यों नहीं?
जिला महासचिव प्रोफेसर अजय दहिया ने बताया कि सोनीपत जिले के सभी विभागों के कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे। जिला टीम प्रत्येक ब्लॉक में संपर्क अभियान चलाएगी। कार्यक्रम में प्रोफेसर रोहित कुमार, संदीप दहिया, संदीप कुमार, मनोज दहिया, संगीता तुषीर, मीनू दहिया, गीता कुमारी, विनोद खत्री और जसबीर सांगवान ने भी ओपीएस बहाली की मांग उठाई।
Trending Videos
आईटी सेल प्रभारी और प्रदेश मुख्य सलाहकार डॉ. प्रमोद ईष्टकान ने राजकीय महिला महाविद्यालय, मुरथल में कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक दिन के विधायक-सांसद को पेंशन मिल सकती है तो 30-40 वर्ष सेवा करने वाले कर्मचारी को क्यों नहीं?
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला महासचिव प्रोफेसर अजय दहिया ने बताया कि सोनीपत जिले के सभी विभागों के कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे। जिला टीम प्रत्येक ब्लॉक में संपर्क अभियान चलाएगी। कार्यक्रम में प्रोफेसर रोहित कुमार, संदीप दहिया, संदीप कुमार, मनोज दहिया, संगीता तुषीर, मीनू दहिया, गीता कुमारी, विनोद खत्री और जसबीर सांगवान ने भी ओपीएस बहाली की मांग उठाई।