{"_id":"6903ac1a78cc2880e30e863e","slug":"contract-sanitation-workers-are-not-getting-full-salary-tank-sonipat-news-c-197-1-snp1003-144505-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"संविदा सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा पूरा वेतन : टांक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    संविदा सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा पूरा वेतन : टांक
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:49 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        फोटो 05: सोनीपत नगर निगम कार्यालय में धरने पर नारेबाजी करते संविदा सफाई कर्मी। स्रोत: मंच
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                सोनीपत। नगर निगम कार्यालय में ठेका सफाई कर्मचारी एकता मंच के सदस्यों का धरना वीरवार को 29वें दिन भी जारी रहा। प्रधान मुकेश टांक ने कहा कि निगम प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत से संविदा सफाई कर्मियों को पूरा वेतन नहीं दिया जचा रहा है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
साथ ही उनको ईएसआई व पीएफ का लाभ नहीं दिया जा रहा। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शुक्रवार तक हटाए गए कर्मियों को वापस नहीं लिया गया तो 1 नवंबर से वह भूख हड़ताल शुरू करेंगे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
3 नवंबर को ठेका प्रथा की प्रतियां जलाई जाएंगी। इस दौरान मुकेश कर्मा, युद्धिष्ठिर, रविंद्र, सावन कुमार, रितेश, घनश्याम, इंद्रजीत, सुमित, सचिन, जोगिंद्र, अनिल, सुनीता भी मौजूद रहे। संवाद
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
साथ ही उनको ईएसआई व पीएफ का लाभ नहीं दिया जा रहा। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शुक्रवार तक हटाए गए कर्मियों को वापस नहीं लिया गया तो 1 नवंबर से वह भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            3 नवंबर को ठेका प्रथा की प्रतियां जलाई जाएंगी। इस दौरान मुकेश कर्मा, युद्धिष्ठिर, रविंद्र, सावन कुमार, रितेश, घनश्याम, इंद्रजीत, सुमित, सचिन, जोगिंद्र, अनिल, सुनीता भी मौजूद रहे। संवाद