{"_id":"6903ab8badf23b155f082d8d","slug":"district-level-program-will-be-organized-at-jvm-girls-college-on-haryana-day-sonipat-news-c-197-1-snp1012-144516-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: हरियाणा दिवस पर जीवीएम कन्या महाविद्यालय में होगा जिलास्तरीय कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sonipat News: हरियाणा दिवस पर जीवीएम कन्या महाविद्यालय में होगा जिलास्तरीय कार्यक्रम
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:46 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सोनीपत। हरियाणा दिवस पर एक नवंबर को जीवीएम कन्या महाविद्यालय में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त सुशील सारवान ने वीरवार को तैयारियों का जायजा लिया। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिले के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालयों के विद्यार्थी हरियाणवी संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति देंगे। विद्यार्थियों की ओर से समूह नृत्य, एकल नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
कार्यक्रम में सभी धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं तथा राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि 1 नवंबर हर हरियाणावासी के लिए गौरवशाली दिन है। इस दिन पंजाब से अलग होकर हमारा स्वतंत्र राज्य बना था। इस दिन को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी जिलास्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करें।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिले के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालयों के विद्यार्थी हरियाणवी संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति देंगे। विद्यार्थियों की ओर से समूह नृत्य, एकल नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            कार्यक्रम में सभी धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं तथा राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि 1 नवंबर हर हरियाणावासी के लिए गौरवशाली दिन है। इस दिन पंजाब से अलग होकर हमारा स्वतंत्र राज्य बना था। इस दिन को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी जिलास्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करें।