{"_id":"6903abc05907f3e9720b00a6","slug":"histopathy-machine-gathering-dust-in-the-district-hospital-lab-for-four-months-sonipat-news-c-197-1-snp1003-144525-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: जिला अस्पताल की लैब में चार माह से धूल फांक रही हिस्टोपैथी मशीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sonipat News: जिला अस्पताल की लैब में चार माह से धूल फांक रही हिस्टोपैथी मशीन
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:47 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सोनीपत। बहालगढ़ रोड स्थित जिला नागरिक अस्पताल में हिस्टोपैथी मशीन चार माह से धूल फांक रही है। अस्पताल में स्थायी सर्जन न होने के कारण मशीन को चालू नहीं किया जा सका है। सर्जन की ओर से भेजे जाने वाले ऊतक या कोशिकाओं के नमूनों की सूक्ष्म जांच हिस्टोपैथी मशीन से की जाती है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
बायोप्सी जैसी प्रक्रियाओं के लिए ऊतकों को माइक्रोस्कोप के नीचे देखा जाता है। यह कैंसर, संक्रमण, सूजन और अन्य बीमारियों का निदान करने में मदद करती है। चिकित्सक को उपचार योजना बनाने में भी सहायक होती है। जिला अस्पताल में लंबे समय से स्थायी सर्जन न होने के कारण जांच प्रभावित हो रही है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
जिला नागरिक अस्पताल में करीब चार साल से सर्जन की कमी होने से मरीजों को परेशानी होती है। मरीजों को अब सर्जरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन इस समस्या को लेकर कई बार आला कमान को पत्र लिखा है मगर अभी तक सर्जन नहीं मिल पाया है।
अस्पताल में सप्ताह में दो दिन मुंडलाना के एसएमओ डॉ. संजय कौशिक ओपीडी लगाते हैं। वहीं, सर्जन के रूप में डॉ. मनित रोजाना शाम 4 बजे से 6 बजे तक ओपीडी लगाती हैं। वह जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शाम के समय जिला अस्पताल में ओपीडी लगा रही हैं।
नागरिक अस्पताल में जून में सरकार से हिस्टोपैथी मशीन मिली थी। स्थायी सर्जन नहीं होने की वजह से मशीन को चालू नहीं किया जा सका है। मुख्यालय पत्र लिखकर सर्जन की मांग की गई है। -डॉ. ज्योत्सना, सिविल सर्जन।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बायोप्सी जैसी प्रक्रियाओं के लिए ऊतकों को माइक्रोस्कोप के नीचे देखा जाता है। यह कैंसर, संक्रमण, सूजन और अन्य बीमारियों का निदान करने में मदद करती है। चिकित्सक को उपचार योजना बनाने में भी सहायक होती है। जिला अस्पताल में लंबे समय से स्थायी सर्जन न होने के कारण जांच प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जिला नागरिक अस्पताल में करीब चार साल से सर्जन की कमी होने से मरीजों को परेशानी होती है। मरीजों को अब सर्जरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन इस समस्या को लेकर कई बार आला कमान को पत्र लिखा है मगर अभी तक सर्जन नहीं मिल पाया है।
अस्पताल में सप्ताह में दो दिन मुंडलाना के एसएमओ डॉ. संजय कौशिक ओपीडी लगाते हैं। वहीं, सर्जन के रूप में डॉ. मनित रोजाना शाम 4 बजे से 6 बजे तक ओपीडी लगाती हैं। वह जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शाम के समय जिला अस्पताल में ओपीडी लगा रही हैं।
नागरिक अस्पताल में जून में सरकार से हिस्टोपैथी मशीन मिली थी। स्थायी सर्जन नहीं होने की वजह से मशीन को चालू नहीं किया जा सका है। मुख्यालय पत्र लिखकर सर्जन की मांग की गई है। -डॉ. ज्योत्सना, सिविल सर्जन।