सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   husband of psycho killer woman expressed his pain demand to punished in same way woman

साइको किलर महिला के पति का फूटा दर्द: बोला- जैसे मासूम बच्चों को तड़पा कर मारा, वैसी ही उसे भी सजा मिले

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 05 Dec 2025 08:53 AM IST
सार

सोनीपत के वेस्ट रामनगर निवासी मासूम विधि के पिता संदीप ने बताया कि जिस समय बेटी ही हत्या हुई तब बरात निकलने वाली थी। सभी गीत-संगीत में व्यस्त थे। पूनम ने मौके का फायदा उठाकर टब में पानी भरवाया और फिर अंदर रखने के बहाने मदद मांग विधि को कमरे में ले गई।

विज्ञापन
husband of psycho killer woman expressed his pain demand to punished in same way woman
Panipat Ponam Case: Panipat Psycho Killer Poonam कैसी करती थी हत्या? ये नया खुलासा रूह कंपा देगा - फोटो : Self
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तीन साल के मासूम बेटे शुभम सहित चार बच्चों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारने वाली भावड़ गांव की पूनम के पति नवीन ने पत्नी के लिए भयानक सजा की मांग की है। पत्नी के इकबालिया जुर्म के बाद वीरवार को नवीन का दर्द फूट पड़ा। कहा, पूनम ने जैसे हमारे बच्चों को पानी में तड़पा-तड़पा कर मारा, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए।

Trending Videos


नवीन ने कहा, 12 जनवरी 2023 को जब पौने तीन साल के बेटे शुभम और 9 साल की भांजी इशिका की मौत हुई तो किसी को पूनम पर शक ही नहीं हुआ। जबसे पता चला है कि पूनम ने ही बच्चों को मारा तब से मेरी दुनिया ही उजड़ गई है। बेटे शुभम, भांजी इशिका व भतीजी विधि को जिस तरह पानी में तड़पाकर मारा गया है उसी तरह पूनम को भी सजा मिलनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


नवीन ने बताया कि साल 2019 में पूनम से उसकी शादी हुई थी। पूनम कभी उसे मानसिक रोगी नहीं लगी। हालांकि, वह पहले बेटे की मौत के बाद अक्सर रूठकर मायके चली जाती थी। तब उसने कल्पना तक नहीं की थी कि वह इस हद तक जा सकती है। वह माता-पिता से छोटे-छोटे मुद्दों पर झगड़ा किया करती थी पर छोटे बेटे की देखभाल में हमेशा खुद को व्यस्त दिखाती थी।

पहले से थी आशंका, शक पूनम अकेली नहीं थी
सोनीपत के वेस्ट रामनगर निवासी मासूम विधि के पिता संदीप ने बताया कि जिस समय बेटी ही हत्या हुई तब बरात निकलने वाली थी। सभी गीत-संगीत में व्यस्त थे। पूनम ने मौके का फायदा उठाकर टब में पानी भरवाया और फिर अंदर रखने के बहाने मदद मांग विधि को कमरे में ले गई और बेटी को पानी में डुबोकर मार डाला। संदीप ने कहा कि उसे तो सिवाह गांव में जिया की मौत के समय भी शक हुआ लेकिन तब उसके पास कोई सबूत नहीं था। संदीप ने कहा है कि उसे शक है कि पूनम अकेली नहीं थी। उसके घर वालों की भी इसमें भूमिका हो सकती है। पिछली तीनों मौतों के समय भी पूनम वहीं मौजूद थी। संदीप ने भावुक होकर कहा, एक वो मां पूनम है जिसने मासूम बच्चे को मार दिया और एक उनकी पत्नी है जो अब पूनम के बच्चे को दूध पिला रही है।

विधि के दादा पाल सिंह बोले-बहुत चालाक है पूनम
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त विधि के दादा पाल सिंह ने कहा, पूनम बहुत चालाक है। चार हत्याओं के बाद भी उसके माथे पर सिकन तक नहीं दिखी। उसने सिर्फ इतना कहा, मेरे से कुछ गलती हो गई है। उसने चार मासूमों को पानी में डुबोकर मारा। हर हत्या के बाद उसने इसे हादसा दिखाने की कोशिश की। पहले परिवार कभी शक भी नहीं कर पाया कि यह काम घर की ही एक महिला कर रही है।

तांत्रिक का इससे कोई लेना-देना नहीं
पाल सिंह ने कहा, उन्हें नहीं लगता कि बच्चों की हत्याओं में तांत्रिक का कोई लेना-देना होगा। पुलिस जांच में भी कोई तांत्रिक कनेक्शन सामने नहीं आया है। पूनम के पति नवीन ने भी कहा, उनका किसी तांत्रिक से कोई लेना-देना नहीं था। संदीप ने कहा, तांत्रिक से संपर्क की कोई जानकारी नहीं है। यह उसके मायके वाले ही बता सकते हैं। भांजी इशिका और भतीजे शुभम की मौत के बाद वह उसे यूपी में लेकर गए थे। जहां पर उसने कहा था कि उसके अंदर पड़ोस के युवक की आत्मा है जो उससे यह करवा रही है।

संदीप बोला-मायके वाले शिकायत करते तो बच जाती मेरी बेटी
संदीप ने कहा, भांजी इशिका की हत्या हुई तो साथ में पूनम ने अपने बेटे को भी मार डाला। ऐसे में किसी को उस पर शक नहीं हुआ। पूनम का बेटा खुद मरा था तो शक की गुंजाइश ही नहीं थी। अगस्त में जिया की पानीपत में हुई हत्या के बाद भी उनके परिवार ने पुलिस कार्रवाई नहीं कराई। अगर तब पोस्टमार्टम होता तो शायद मामले का पता लग जाता और मेरी बेटी विधि की जिंदगी बच जाती। कहा, अब भी खुलासा नहीं होता तो आगे भी पूनम अन्य मासूमों की जिंदगी भी लील सकती थी।

क्या था मामला
पानीपत के गांव नौल्था में एक दिसंबर को शादी समारोह में छह साल की विधि का पानी के टब में शव मिला था। हत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो लेडी साइको किलर का खौफनाक सच सामने आया।पुलिस की पूछताछ में नवीन की पत्नी पूनम ने कबूल किया कि उसने ही अपने ही तीन साल के बेटे शुभम और ननद पिंकी की बेटी इशिका की घर के बाहर बने पानी के हौद में डुबोकर हत्या की थी। इसके बाद परिवार में भाई की छोटी बच्ची जिया और अब जेठ संदीप की मासूम बेटी विधि को पानी में डुबोकर मार डाला। इनमें पहली तीन मौतों को परिवार हादसा मानता रहा लेकिन विधि की हत्या ने पूरे रहस्य पर से पर्दा उठा दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed