सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   young man who left the agency with new Venue car was assaulted In Ambala

बदमाशों का आतंक: एजेंसी से नई वेन्यू कार लेकर निकले युवक से पहले मारपीट, पुलिस चौकी में खड़ी कार भी तोड़ी

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 05 Dec 2025 12:24 PM IST
सार

फडौली गांव निवासी भजन लाल ने बताया कि 4 दिसंबर को सुबह के समय फडौली गांव निवासी ही संदीप सिंह उर्फ शंटी ने भतीजे की कार रोककर गली गलौज व मारपीट की थी। इस कारण आरोपी उनके परिवार के रंजिश रखे हुए था।

विज्ञापन
young man who left the agency with new Venue car was assaulted In Ambala
कार पर किया हमला। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एजेंसी से नई कार लेकर निकले युवक की रंजिशन दो बदमाशों ने वीरवार रात को अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा चौकी में खड़ी कार तोड़ दी। पहले तो बदमाशों ने अपने साथियों संग मिलकर फडौली गांव निवासी भजन लाल से दिन के समय गाली गलौज व मारपीट की। पीड़ित अभी नई कार लेकर मोहड़ा चौकी में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा तोे दो बदमाशों ने चौकी परिसर में खड़ी नई कार पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Trending Videos


बिंडे व डंडों से लैस बदमाश कार तोड़ने के बाद ललकारे मारते हुए मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस उन्हें काबू नहीं कर पाई। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पड़ाव थाना पुलिस ने पीड़ित भजन लाल की तहरीर पर हमलावर फडौली गांव निवासी सोनू व बब्ला पर प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। पड़ाव थाना प्रभारी धर्मबीर का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। मोहड़ा चौकी परिसर में ही ट्रैफिक पुलिस थाना भी चलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन




भतीजे से हुए झगड़े के बाद हमलावर रखते थे रंजिश 
फडौली गांव निवासी भजन लाल ने बताया कि 4 दिसंबर को सुबह के समय फडौली गांव निवासी ही संदीप सिंह उर्फ शंटी ने भतीजे की कार रोककर गली गलौज व मारपीट की थी। इस कारण आरोपी उनके परिवार के रंजिश रखे हुए था। शाम के समय वह अपनी नई बार वेन्यू खरीदकर एजेंसी से दुखेड़ी माड की तरफ जा रहा था कि अचानक गांव के ही दो युवक सोनू व बब्ला ने अपनी कार आगे लगाकर रास्ता रोक लिया।

इतने में उतरे ही थे कि आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते थप्पड़ मारकर धमकाते हुए भाग गए। वह मोहड़ा पुलिस चौकी में पहुंच गया व परिवार के लोगों को भी बुला लिया। अभी वह बात ही कर रहे थे कि आरोपियों ने हाथों में डंडे व बिंडे लेकर चौकी में खड़ी कार के शीशे व साइड में मारकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। गाली गलौज देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपी से अपनी जान का खतरा बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed