{"_id":"6931bd846116c621c20b4446","slug":"the-cbi-team-investigating-manishas-death-case-has-returned-to-delhi-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143448-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनीषा मौत मामला: CBI की टीम दिल्ली लौटी, ढाणी लक्ष्मण में होने वाली ग्रामीणों की बैठक स्थगित; दो रिपोर्ट लंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनीषा मौत मामला: CBI की टीम दिल्ली लौटी, ढाणी लक्ष्मण में होने वाली ग्रामीणों की बैठक स्थगित; दो रिपोर्ट लंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 08:40 AM IST
सार
मनीषा के पिता संजय से फोन पर हुई बातचीत में सीबीआई अधिकारियों ने दावा किया है कि एफएसएल की दो रिपोर्ट लंबित हैं, जिसके नतीजे अभी तक नहीं आए हैं।
विज्ञापन
मनीषा मौत मामला
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
ढाणी लक्ष्मण की शिक्षिका मनीषा मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम बुधवार को भिवानी रेस्ट हाउस से दिल्ली लौट गई। वहीं, मनीषा के पिता संजय ने बताया कि शुक्रवार को प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई है। ग्रामीणों की कमेटी से बातचीत के बाद यह तय हुआ है कि पहले सीबीआई की टीम को अल्टीमेटम दिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की रणनीति तय होगी।
Trending Videos
फिलहाल मनीषा मौत मामले की जांच में जुटी टीम दिल्ली लौट चुकी है। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों से उसकी फोन पर बात हुई है। सीबीआई की टीम जल्द खुलासे की बात कह रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एफएसएल की दो लंबित रिपोर्ट नहीं आई
मनीषा के पिता संजय से फोन पर हुई बातचीत में सीबीआई अधिकारियों ने दावा किया है कि एफएसएल की दो रिपोर्ट लंबित हैं, जिसके नतीजे अभी तक नहीं आए हैं। इन नतीजों को लेने के लिए ही टीम दिल्ली लौटी है। हालांकि मनीषा मौत मामले में सीबीआई की टीम कई बार सभी संबंधित गवाहों से पूछताछ कर चुकी है। घटनास्थल का भी आठ से दस बार टीम मुआयना कर चुकी है।