{"_id":"6931e70422d911c6810eba85","slug":"a-luvasa-animal-science-center-will-be-built-in-bahal-at-a-cost-of-10-crore-rupees-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143443-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: बहल में लुवास का पशु विज्ञान केंद्र बनेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: बहल में लुवास का पशु विज्ञान केंद्र बनेगा
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
बहल में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जेपी दलाल का अभिवादन करतीं महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
बहल। पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बहल में 10 करोड़ रुपये की लागत से करीब 10 एकड़ भूमि में लाला लाजपत राय पशु विश्वविद्यालय (लुवास) हिसार का पशु विज्ञान केंद्र बनाया जाएगा। इसका शिलान्यास शीघ्र ही करवा दिया जाएगा।
गोकलपुरा का पोषक अनाज अनुसंधान केंद्र भी बहल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। वह वीरवार को बहल कस्बे में एक प्रतिष्ठान पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लोगों से मुलाकात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लुवास का पशु विज्ञान केंद्र बनने से बहल के अलावा तोशाम, लोहारू व सिवानी के पशुपालकों को बेहतरीन पशु चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस केंद्र में पशुओं की बीमारियों के लिए अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित डिलीवरी की सुविधा मिल सकेगी। केंद्र में पशु विशेषज्ञों की टीम की तैनाती होगी जो पशुपालकों को पशुपालन में मददगार साबित होगी।
दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा विकास की सोच रखी है जिससे समाज के हर वर्ग का उत्थान हो और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिले। बहल के करीब 87 करोड़ रुपये की सीवर और पेयजल परियोजना पर काम चल रहा है।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी बहल के चेयरमैन रवि महमिया, पूर्व चेयरमैन सुशील केडिया, महेन्द्र सिंह, अमरजीत ईशरवाल, सज्जन फौजी बिधनोई, पूर्व सरपंच रमेश मौजूद रहे।
Trending Videos
गोकलपुरा का पोषक अनाज अनुसंधान केंद्र भी बहल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। वह वीरवार को बहल कस्बे में एक प्रतिष्ठान पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लोगों से मुलाकात कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि लुवास का पशु विज्ञान केंद्र बनने से बहल के अलावा तोशाम, लोहारू व सिवानी के पशुपालकों को बेहतरीन पशु चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस केंद्र में पशुओं की बीमारियों के लिए अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित डिलीवरी की सुविधा मिल सकेगी। केंद्र में पशु विशेषज्ञों की टीम की तैनाती होगी जो पशुपालकों को पशुपालन में मददगार साबित होगी।
दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा विकास की सोच रखी है जिससे समाज के हर वर्ग का उत्थान हो और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिले। बहल के करीब 87 करोड़ रुपये की सीवर और पेयजल परियोजना पर काम चल रहा है।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी बहल के चेयरमैन रवि महमिया, पूर्व चेयरमैन सुशील केडिया, महेन्द्र सिंह, अमरजीत ईशरवाल, सज्जन फौजी बिधनोई, पूर्व सरपंच रमेश मौजूद रहे।