{"_id":"6931e80779b02e9e370ac1ad","slug":"the-anti-encroachment-drive-begins-monday-with-20-employees-four-tractors-and-a-bulldozer-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143457-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से, 20 कर्मचारियों, चार ट्रैक्टर और एक बुलडोजर लेकर चलेगा अमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से, 20 कर्मचारियों, चार ट्रैक्टर और एक बुलडोजर लेकर चलेगा अमला
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
शहर के घंटाघर बाजार में लगी लोगों की भीड़। संवाद
- फोटो : credit
विज्ञापन
भिवानी। नगर परिषद 20 कर्मचारियों के साथ चार ट्रैक्टर ट्राली और एक बुलडोजर शहर में अतिक्रमण हटवाने के लिए शहर के बाजारों में सोमवार को दस्तक देगी। नगर परिषद का दस्ता शहर के मुख्य बाजारों में पहुंचेगा। दुकानों के बाहर रखा सामान टीम तत्काल प्रभाव से जब्त कर लेगी। वीरवार तक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। शुक्रवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की वजह से अतिक्रमण हटवाने का अभियान टल गया है। शनिवार और रविवार को छुट्टी के कारण ये मुहिम नहीं चलेगी।
शहर थाना पुलिस और जिला यातायात थाना पुलिस के साथ नगर परिषद ने संयुक्त रूप से शहर के सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से बैठक कर अतिक्रमण को लेकर करीब घंटे भर मंथन किया था। इसमें यह तय हुआ था कि नगर परिषद शहर के बाजारों में फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी। इसमें लोकल पुलिस और नगर परिषद का दस्ता शामिल रहेगा। दुकानों के बाहर रखे सामान को नप कर्मचारी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर जब्त कर डालेंगे वहीं बुलडोजर से फुटपाथ पर स्थायी तौर पर किया गया अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। शहर के सभी मुख्य बाजारों में दुकानों के आगे अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थिति बन रही है वहीं पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में शहर के बाजारों की सड़कें भी बेहद संकरी हो चुकी हैं जिन्हें फिर से चौड़ा कराने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
शनिवार को जागृति कॉलोनी मोड पर लगेगा खुला दरबार
नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में खुला दरबार लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड 20 और 21 के लिए तोशाम रोड जागृति काॅलोनी मोड़ पर शनिवार सुबह 11 बजे खुला दरबार लगाया जाएगा जिसमें संबंधित दोनों वार्डों में विकास कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया जाएगा। खुले दरबार में नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह सहित वार्ड पार्षद व नप कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान स्थानीय नागरिक, गली निर्माण, पेयजल व सीवर लाइन संबंधी समस्याएं रख सकते हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
::::::::
सोमवार से शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया जाएगा। वीरवार तक सभी दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई थी। शहर के सभी व्यापारियों और दुकानदार भाईयों से भी अपील की जा चुकी है कि वे फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करें। पैदल चलने वालों के लिए रास्ता छोड़ें। शहर को अतिक्रमण मुक्त स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें।
-भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि नगर परिषद, भिवानी।
Trending Videos
शहर थाना पुलिस और जिला यातायात थाना पुलिस के साथ नगर परिषद ने संयुक्त रूप से शहर के सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से बैठक कर अतिक्रमण को लेकर करीब घंटे भर मंथन किया था। इसमें यह तय हुआ था कि नगर परिषद शहर के बाजारों में फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी। इसमें लोकल पुलिस और नगर परिषद का दस्ता शामिल रहेगा। दुकानों के बाहर रखे सामान को नप कर्मचारी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर जब्त कर डालेंगे वहीं बुलडोजर से फुटपाथ पर स्थायी तौर पर किया गया अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। शहर के सभी मुख्य बाजारों में दुकानों के आगे अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थिति बन रही है वहीं पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में शहर के बाजारों की सड़कें भी बेहद संकरी हो चुकी हैं जिन्हें फिर से चौड़ा कराने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को जागृति कॉलोनी मोड पर लगेगा खुला दरबार
नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में खुला दरबार लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड 20 और 21 के लिए तोशाम रोड जागृति काॅलोनी मोड़ पर शनिवार सुबह 11 बजे खुला दरबार लगाया जाएगा जिसमें संबंधित दोनों वार्डों में विकास कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया जाएगा। खुले दरबार में नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह सहित वार्ड पार्षद व नप कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान स्थानीय नागरिक, गली निर्माण, पेयजल व सीवर लाइन संबंधी समस्याएं रख सकते हैं।
::::::::
सोमवार से शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया जाएगा। वीरवार तक सभी दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई थी। शहर के सभी व्यापारियों और दुकानदार भाईयों से भी अपील की जा चुकी है कि वे फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करें। पैदल चलने वालों के लिए रास्ता छोड़ें। शहर को अतिक्रमण मुक्त स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें।
-भवानी प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि नगर परिषद, भिवानी।