सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   75 crore paddy scam: SIT takes rice miller to Bihar for questioning, leaving department officials sleepless

75 करोड़ का धान घोटाला: राइस मिलर को निशानदेही के लिए बिहार लेकर गई SIT, विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा) Updated Fri, 05 Dec 2025 11:04 AM IST
सार

सीआईए-वन की टीम संदीप सिंगला को बैंक में भी लेकर गई और उसके बैंक खातों के बारे में जानकारी ली गई। सूत्रों के अनुसार बैंक में मोटी रकम की ट्रांजेक्शन की बात सामने आ रही है। घोटाले के आरोपी राइस मिलर संदीप सिंगला से रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
75 crore paddy scam: SIT takes rice miller to Bihar for questioning, leaving department officials sleepless
प्रतापनगर स्थित राइस मिल में सत्यापन करती टीम। आर्काइव - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सात राइस मिलों में करीब 75 करोड़ रुपये के धान घोटाले के तार बिहार से भी जुड़ रहे हैं। वीरवार को एसआईटी आरोपी राइस मिलर संदीप सिंगला को लेकर बिहार रवाना हो गई। माना जा रहा है कि बिहार से सस्ती दर पर चावल खरीद मंगवा कर एफसीआई के गोदामों में सप्लाई किया जाना था। इसके लिए वहां के चावल कारोबारियों से संदीप की डील हो चुकी थी।

Trending Videos


बिहार में किस जगह से कितने कारोबारियों से कितनी मात्रा में चावल आना था, इसकी निशानदेही कराने के लिए एसआईटी राइस मिलर को बिहार लेकर गई है। वहीं संदीप सिंगला की पत्नी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। जांच में यह भी पता चला है कि पत्नी को केवल कागजों में ही पार्टनर बनाया गया था। सारा काम संदीप सिंगला व उनके कर्मचारी ही संभाल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, एसआईटी की पूछताछ में कुछ और राइस मिलरों व अधिकारियों के भी नाम सामने आए हैं। जिनसे मिलीभगत करके इस पूरे गबन को अंजाम दिया गया। अब पुलिस इन राइस मिलरों व अधिकारियों को पूछताछ के लिए सीआईए में बुलाएगी। संदीप सिंगला की गिरफ्तारी के बाद कई राइस मिलरों व अधिकारियों की नींद उड़ गई है। सभी को इस इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं उनका नाम तो पूछताछ में नहीं बताया है। क्योंकि सीआईए की पूछताछ में उन्हें एक साथ कई सवालों का जवाब देना होगा।

सीआईए-वन की टीम संदीप सिंगला को बैंक में भी लेकर गई और उसके बैंक खातों के बारे में जानकारी ली गई। सूत्रों के अनुसार बैंक में मोटी रकम की ट्रांजेक्शन की बात सामने आ रही है। घोटाले के आरोपी राइस मिलर संदीप सिंगला से रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है। निशानदेही के लिए टीम उन्हें बाहर लेकर गई है। जल्द मामले को सबके सामने लाया जाएगा। मामले में शामिल आरोपियों का किस स्तर पर क्या रोल था इसकी जांच की जा रही है। -डीएसपी रजत गुलिया, एसआईटी इंचार्ज।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed