{"_id":"69327bcb96f27b0dde04c0be","slug":"para-powerlifting-player-murder-case-ig-not-met-family-and-khap-to-meet-rohtak-sp-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"पैरा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी हत्याकांड: आईजी से नहीं हुई मुलाकात, रोहतक एसपी से मिलने जाएंगे परिजन व खाप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पैरा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी हत्याकांड: आईजी से नहीं हुई मुलाकात, रोहतक एसपी से मिलने जाएंगे परिजन व खाप
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 05 Dec 2025 11:59 AM IST
सार
जिम ट्रेनर रोहित धनखड़ पर विवाद के चलते शादी समारोह से वापस लौटते समय जतिन व रोहित पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। जतिन भाग निकला लेकिन रोहित को पीट-पीट आरोपियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।
विज्ञापन
रोहित धनखड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पैरा पावर लिफ्टिंग के नेशनल खिलाड़ी एवं जिम ट्रेनर रोहित धनखड़ की हत्या के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजन व धनखड़ खाप में रोष है। शुक्रवार को परिजन व खाप पंचायत प्रतिनिधियों ने आईजी सिमरदीप सिंह से मिलने था लेकिन पता चला कि आईजी कार्यालय में नहीं हैं। रोहित के चाचा कप्तान सिंह ने बताया कि वे अब भिवानी एसपी सुमित कुमार से मिलने जाएंगे।
Trending Videos
जिले के गांव हुमांयूपुर निवासी रोहित धनखड़ (27) पैरा पावर लिफ्टिंग के नेशनल खिलाड़ी रहे हैं। साथ ही जिम ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे थे। 27 नवंबर को अपने दोस्त बौंद कलां निवासी जतिन की बहन की ननद की शादी में रेवाड़ी खेड़ा गया हुआ था। वहां पर बरातियों को लेकर विवाद हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाद के चलते शादी समारोह से वापस लौटते समय जतिन व रोहित पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। जतिन भाग निकला लेकिन रोहित को पीट-पीट आरोपियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसने दो दिन बाद पीजीआई में दम तोड़ दिया था। भिवानी के सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। परिजनों का कहना है कि मामले में अभी तक मुख्य व नामजद आरोपियों को नहीं पकड़ा गया है।