{"_id":"6931fb1121cf6b90d60717f6","slug":"dlc-supwa-signs-mou-with-ruhil-future-technologies-rohtak-news-c-17-roh1020-772694-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: डीएलसी सुपवा ने रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज के साथ सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: डीएलसी सुपवा ने रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज के साथ सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। दादा लख्मी चंद राज्य दृश्य एवं प्रदर्शन कलाएं विश्वविद्यालय (डीएलसी सुपवा) ने वीरवार को एक अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्था रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य हरियाणा के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा शोधकर्ताओं के लिए एआई के क्षेत्र में कौशल-विकास, अनुसंधान तथा नवाचार को सुदृढ़ करना है।
इस साझेदारी के अंतर्गत रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज उन्नत एआई सॉफ्टवेयर साधन, क्लाउड ढांचा, तकनीकी सहयोग, योग्य प्रशिक्षकों की ओर से संरचित प्रशिक्षण सत्र, उद्योग प्रवृत्तियों के अनुरूप पाठ्य-सुधार, कार्यशालाएं, प्राध्यापक-विकास कार्यक्रम व देश–विदेश के विशेषज्ञों की ओर से विशिष्ट व्याख्यान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
डीएलसी सुपवा परिसर में एआई प्रयोगशाला के लिए आवश्यक उपकरण, ढांचा व पृथक स्थान उपलब्ध कराएगा। दोनों संस्थानों ने इस बात पर बल दिया कि इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य शिक्षार्थियों को 21सवीं सदी के डिजिटल कौशल से सशक्त करना, एआई साक्षरता का विस्तार करना तथा राज्य की शैक्षणिक एवं प्रौद्योगिकीय प्रगति को गति प्रदान करना है।
Trending Videos
रोहतक। दादा लख्मी चंद राज्य दृश्य एवं प्रदर्शन कलाएं विश्वविद्यालय (डीएलसी सुपवा) ने वीरवार को एक अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्था रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य हरियाणा के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा शोधकर्ताओं के लिए एआई के क्षेत्र में कौशल-विकास, अनुसंधान तथा नवाचार को सुदृढ़ करना है।
इस साझेदारी के अंतर्गत रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजीज उन्नत एआई सॉफ्टवेयर साधन, क्लाउड ढांचा, तकनीकी सहयोग, योग्य प्रशिक्षकों की ओर से संरचित प्रशिक्षण सत्र, उद्योग प्रवृत्तियों के अनुरूप पाठ्य-सुधार, कार्यशालाएं, प्राध्यापक-विकास कार्यक्रम व देश–विदेश के विशेषज्ञों की ओर से विशिष्ट व्याख्यान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएलसी सुपवा परिसर में एआई प्रयोगशाला के लिए आवश्यक उपकरण, ढांचा व पृथक स्थान उपलब्ध कराएगा। दोनों संस्थानों ने इस बात पर बल दिया कि इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य शिक्षार्थियों को 21सवीं सदी के डिजिटल कौशल से सशक्त करना, एआई साक्षरता का विस्तार करना तथा राज्य की शैक्षणिक एवं प्रौद्योगिकीय प्रगति को गति प्रदान करना है।