{"_id":"6931fb709ab8b4636902ff59","slug":"kabaddi-player-sakshi-and-wrestler-sushant-bora-tied-the-knot-rohtak-news-c-17-roh1020-773005-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: कबड्डी खिलाड़ी साक्षी व कुश्ती खिलाड़ी सुशांत बूरा शादी के बंधन में बंधे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: कबड्डी खिलाड़ी साक्षी व कुश्ती खिलाड़ी सुशांत बूरा शादी के बंधन में बंधे
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:51 AM IST
विज्ञापन
रोहतक में शादी समारोह के दौरान अर्जुन अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी साक्षी पूनिया व खिलाड़ी सुशांत सिं
- फोटो : रोहतक में शादी समारोह के दौरान अर्जुन अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी साक्षी पूनिया व खिलाड़ी सुशांत सिंह परिजनों के साथ । संवाद
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। अर्जुन अवाॅर्डी कबड्डी खिलाड़ी साक्षी पूनिया व जींद के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी सुशांत बूरा वीरवार रात शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत गोहाना रोड स्थित बैंक्वेट हाॅल में हुई। यहां मंत्री, राजनीतिज्ञ, खिलाड़ी व वीआईपी मेहमान पहुंचे।
शादी समारोह में पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के बेटे अनिल, सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा के प्रतिनिधि, बरोदा विधायक इंदूराज भालू, विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व एमएलए जगबीर, हिमांशु ग्रोवर, सतीश नांदल, खिलाड़ी मौसम खत्री समेत अनेक खिलाड़ी पहुंचे। साक्षी पूनिया मूल रूप से सोनीपत के गोहाना के बिचपड़ी की रहने वाली हैं। अब परिवार रोहतक में रहता है।
श्री बालाजी नगर में साक्षी की शादी की तैयारियां सुबह से जोर शोर से जारी रहीं। शाम होते-होते परिवार के सदस्य बरात व मेहमानों के स्वागत में लगे रहे। मेहमानों के खाने-पीने व अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने के अलावा परिवार के सदस्य डीजे पर खूब झूमे। रात को बराती नाचते-गाते बैंक्वेट हॉल पहुंचे। मंच पर दूल्हा व दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। यहां मेहमानों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद फेरे शुरू हुए।
Trending Videos
रोहतक। अर्जुन अवाॅर्डी कबड्डी खिलाड़ी साक्षी पूनिया व जींद के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी सुशांत बूरा वीरवार रात शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत गोहाना रोड स्थित बैंक्वेट हाॅल में हुई। यहां मंत्री, राजनीतिज्ञ, खिलाड़ी व वीआईपी मेहमान पहुंचे।
शादी समारोह में पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के बेटे अनिल, सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा के प्रतिनिधि, बरोदा विधायक इंदूराज भालू, विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व एमएलए जगबीर, हिमांशु ग्रोवर, सतीश नांदल, खिलाड़ी मौसम खत्री समेत अनेक खिलाड़ी पहुंचे। साक्षी पूनिया मूल रूप से सोनीपत के गोहाना के बिचपड़ी की रहने वाली हैं। अब परिवार रोहतक में रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री बालाजी नगर में साक्षी की शादी की तैयारियां सुबह से जोर शोर से जारी रहीं। शाम होते-होते परिवार के सदस्य बरात व मेहमानों के स्वागत में लगे रहे। मेहमानों के खाने-पीने व अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने के अलावा परिवार के सदस्य डीजे पर खूब झूमे। रात को बराती नाचते-गाते बैंक्वेट हॉल पहुंचे। मंच पर दूल्हा व दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। यहां मेहमानों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद फेरे शुरू हुए।

रोहतक में शादी समारोह के दौरान अर्जुन अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी साक्षी पूनिया व खिलाड़ी सुशांत सिं- फोटो : रोहतक में शादी समारोह के दौरान अर्जुन अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी साक्षी पूनिया व खिलाड़ी सुशांत सिंह परिजनों के साथ । संवाद