{"_id":"6931fb4c67bd3fadf303d3e1","slug":"400-players-participated-in-the-armys-boxing-pre-trials-rohtak-news-c-17-roh1020-772826-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: आर्मी की ओर से बॉक्सिंग के प्री ट्रायल में 400 खिलाड़ी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: आर्मी की ओर से बॉक्सिंग के प्री ट्रायल में 400 खिलाड़ी शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:51 AM IST
विज्ञापन
36...आर्यन्स बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब सुनारिया में आर्मी की ओर से आयोजित बॉक्सिंग प्री ट्रायल मे
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। आर्यन्स बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब सुनारिया में वीरवार से आर्मी की ओर से बॉक्सिंग के प्री ट्रायल शुरू हुए। इसमें लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्री ट्रायल में जिन खिलाड़ियों का चयन होगा, वे पुणे में होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे।
बॉक्सिंग कोच संजीव ने बताया कि बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी (बीएससी) व गर्ल्स स्पोर्ट्स कंपनी (जीएससी) के लिए ट्रायल हुआ। उन्होंने बताया कि पुणे में होने वाले ट्रायल में चयन होने वाले खिलाड़ी बीएससी व जीएससी कंपनी में भर्ती हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जब तक खिलाड़ी साढ़े 17 साल के नहीं होते हैं, तब तक उनका खर्चा आर्मी की ओर से दिया जाएगा। साढ़े 17 साल के बाद उन्हें आर्मी में भर्ती कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। अजय साई कोच, कोच धीरज रांगी, कोच नवीन हुड्डा, कोच सोनिया ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
Trending Videos
रोहतक। आर्यन्स बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब सुनारिया में वीरवार से आर्मी की ओर से बॉक्सिंग के प्री ट्रायल शुरू हुए। इसमें लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्री ट्रायल में जिन खिलाड़ियों का चयन होगा, वे पुणे में होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे।
बॉक्सिंग कोच संजीव ने बताया कि बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी (बीएससी) व गर्ल्स स्पोर्ट्स कंपनी (जीएससी) के लिए ट्रायल हुआ। उन्होंने बताया कि पुणे में होने वाले ट्रायल में चयन होने वाले खिलाड़ी बीएससी व जीएससी कंपनी में भर्ती हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि जब तक खिलाड़ी साढ़े 17 साल के नहीं होते हैं, तब तक उनका खर्चा आर्मी की ओर से दिया जाएगा। साढ़े 17 साल के बाद उन्हें आर्मी में भर्ती कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। अजय साई कोच, कोच धीरज रांगी, कोच नवीन हुड्डा, कोच सोनिया ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।