{"_id":"693282ee82882c323807bf3f","slug":"ludhiana-jeweller-rs-1-crore-extortion-money-amrit-dalam-group-death-threats-on-whatsapp-call-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: ज्वैलर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, अमृत दालम ग्रुप ने वाट्सएप काॅल पर दी जान से मारने की धमकी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: ज्वैलर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, अमृत दालम ग्रुप ने वाट्सएप काॅल पर दी जान से मारने की धमकी
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:30 PM IST
सार
पीड़ित ज्वेलर सचिन ने पुलिस को बताया कि उसका ताजपुर रोड और राहों रोड पर गोल्ड ज्वेलरी का कारोबार है। वह अपने परिवार के साथ मिलकर कारोबार को संभालता है। 4 दिसंबर को उसके वॉट्सऐप नंबर पर एक कॉल आई जो विदेशी नंबर से थी। कॉल करने वाले ने खुद को अमृत दालम ग्रुप का सदस्य बताते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की।
विज्ञापन
threat call
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में गैंगस्टरों और बदमाशों के नाम पर बड़े कारोबारियों के साथ साथ बड़े दुकानदारों को भी रंगदारी के लिए फोन आ रहे है। महानगर के एक ज्वैलर को अब अमृत दालम ग्रुप ने जान से मारने की धमकियां दे कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। वाट्सअप पर आई कॉल में धमकियां मिलने के बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
Trending Videos
थाना डिवीजन सात पुलिस ने विश्वकर्मा नगर ताजपुर रोड के रहने वाले सचिन वर्मा की शिकायत पर अमृत दालम ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ज्वेलर सचिन ने पुलिस को बताया कि उसका ताजपुर रोड और राहों रोड पर गोल्ड ज्वेलरी का कारोबार है। वह अपने परिवार के साथ मिलकर कारोबार को संभालता है। 4 दिसंबर को उसके वॉट्सऐप नंबर पर एक कॉल आई जो विदेशी नंबर से थी। कॉल करने वाले ने खुद को अमृत दालम ग्रुप का सदस्य बताते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की। उसने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद सचिन ने अपने परिवारिक सदस्यों के साथ बात की और इसकी शिकायत पुलिस के पास की।
पुलिस ने जांच के बाद फिलहाल अमृत दालम ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाकी पुलिस इस मामले में वॉट्सऐप नंबर पर आई कॉल की डिटेल निकलवा रही है और कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।