{"_id":"69328afd4567b4a59701d7fe","slug":"ludhiana-accused-escaped-on-pretext-of-going-to-bathroom-pushed-policeman-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: बाथरुम जाने का बहाना बनाकर भागा आरोपी, पुलिसकर्मी को धक्का दे हथकड़ी सहित हो गया फरार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: बाथरुम जाने का बहाना बनाकर भागा आरोपी, पुलिसकर्मी को धक्का दे हथकड़ी सहित हो गया फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:05 PM IST
सार
आरोपी मंदीप सिंह के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है। आरोपी के खिलाफ 109 का कलंद्रा काट कर उसे काबू किया गया था। पंजाब होमगार्ड का जवान निर्मल सिंह साथी के साथ उसे सिविल अस्पताल लेकर जा रहा था ताकि उसका मेडिकल करवाया जाए। तभी वह बहाना बनाकर फरार हो गया।
विज्ञापन
लुधियाना पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में टिब्बा पुलिस द्वारा 109 का कलंद्रा काट कर काबू किया गया एक व्यक्ति बाथरुम जाने का बहाना पुलिस मुलाजिम को धक्का देकर बीच रास्ते से फरार हो गया। आरोपी को पुलिस ने हथकड़ी पहना रखी थी लेकिन आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गया।
मुलाजिमों ने आरोपी का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह गलियों में से चकमा दे गायब हो गया। थाना टिब्बा पुलिस ने एएसआई निर्मल सिंह की शिकायत पर टिब्बा रोड मंजीत नगर निवासी मंदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपी मूल रुप से श्री मुक्तसर साहिब के गांव हरिके कलां का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है। आरोपी के खिलाफ 109 का कलंद्रा काट कर उसे काबू किया गया था। पंजाब होमगार्ड का जवान निर्मल सिंह साथी के साथ उसे सिविल अस्पताल लेकर जा रहा था ताकि उसका मेडिकल करवाया जाए। वह उसे लेकर सिविल अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में गऊशाला के पास आरोपी ने कहा कि उसे बाथरुम जाना है। जैसे ही उसे रोका गया तो आरोपी निर्मल सिंह को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस मुलाजिमों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
मुलाजिमों ने आरोपी का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह गलियों में से चकमा दे गायब हो गया। थाना टिब्बा पुलिस ने एएसआई निर्मल सिंह की शिकायत पर टिब्बा रोड मंजीत नगर निवासी मंदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी मूल रुप से श्री मुक्तसर साहिब के गांव हरिके कलां का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है। आरोपी के खिलाफ 109 का कलंद्रा काट कर उसे काबू किया गया था। पंजाब होमगार्ड का जवान निर्मल सिंह साथी के साथ उसे सिविल अस्पताल लेकर जा रहा था ताकि उसका मेडिकल करवाया जाए। वह उसे लेकर सिविल अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में गऊशाला के पास आरोपी ने कहा कि उसे बाथरुम जाना है। जैसे ही उसे रोका गया तो आरोपी निर्मल सिंह को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस मुलाजिमों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।