{"_id":"6965493b538000dc5c00840a","slug":"fir-registered-against-four-people-including-a-suspended-station-house-officer-and-an-asi-raids-being-conducte-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: सस्पेंड थाना प्रभारी और ASI समेत 4 पर FIR दर्ज, पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए डाले जा रहे छापे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat: सस्पेंड थाना प्रभारी और ASI समेत 4 पर FIR दर्ज, पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए डाले जा रहे छापे
संवाद न्यूज एजेंसी, गोहाना (सोनीपत)
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
सार
जींद से लाए गए नकली देसी घी के मामले में स्पेशल जांच टीम ने चार पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों में सस्पेंड कर दिए गए गोहाना थाना सिटी प्रभारी अरुण कुमार और एएसआई संदीप के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
हरियाणा पुलिस (सांकेतिक फोटो)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जींद से लाए गए नकली देसी घी के मामले में स्पेशल जांच टीम ने चार पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों में सस्पेंड कर दिए गए गोहाना थाना सिटी प्रभारी अरुण कुमार और एएसआई संदीप के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। अरुण कुमार और संदीप की गिरफ्तारी के लिए छापे डाले जा रहे हैं।
Trending Videos
मामले में पुलिस आयुक्त व उपायुक्त गोहाना पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। 10 दिसंबर 2025 को शहर थाना गोहाना की पुलिस ने खंदराई मोड़ के निकट से जींद में गुरुद्वारा कॉलोनी के सुनील कुमार को नकली देसी घी के साथ गिरफ्तार किया था। वह अर्टिगा गाड़ी में जींद से घी के डिब्बे लेकर आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद स्थित वीटा मिल्क प्लांट में गुणवत्ता नियंत्रक सहायक प्रबंधक बादल को मौके पर बुलाकर पूछताछ की तो गाड़ी से बरामद वीटा मार्का लगा 450 लीटर देसी घी नकली पाया गया था। बाद में पुलिस ने जींद के राजेंद्र नगर निवासी फैक्टरी मालिक नंदकिशोर को भी गिरफ्तार कर लिया था। दो दिन पहले जींद के एक आनंद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अधिकारियों को शिकायत मिली कि शहर थाना के एचएचओ अरुण और एएसआई संदीप सही जांच नहीं कर रहे हैं। आरोपियों के नाम केस से हटाने की शिकायत पर एचएचओ अरुण और एएसआई संदीप को लाइन हाजिर कर दिया था। एक दिन पहले दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
अब आगे की जांच गोहाना के एसीपी देवेंद्र, मोहाना थाना प्रभारी मोहन सिंह, एसआई जितेंद्र और साइबर सेल के एक सिपाही की एसआईटी को सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एसआईटी ने एसएचओ अरुण कुमार, एएसआई संदीप, सिटी थाने के हवलदार बसाऊ और सिपाही दुष्यंत पर एफआईआर दर्ज कराई है।