{"_id":"6962a9c2c99d465d930394dc","slug":"fog-slows-down-trains-increasing-passenger-wait-times-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148002-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: कोहरा रोक रहा ट्रेनों की रफ्तार, यात्रियों का बढ़ रहा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: कोहरा रोक रहा ट्रेनों की रफ्तार, यात्रियों का बढ़ रहा इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
फोटो 16: सोनीपत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में सवार होते यात्री। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। दिल्ली-अंबाला रूट पर कोहरे और पंजाब व गाजियाबाद में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों की रफ्तार थम रही है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रहा है। ट्रेनोें के लेट चलने से यात्रियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शनिवार को निर्धारित समय से 7 घंटे तक की देरी से हुआ। इसके कारण सवारी गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। रेल यात्री मोहन, गौरव, आशु, प्रमोद, सुरेंद्र ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों को पास देने के चक्कर में सवारी गाड़ियों को बीच में रोक दिया जाता है। इससे परेशानी होती है।
अप लाइन की प्रभावित ट्रेनें
दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 7:04, मालवा एक्सप्रेस 5:04, झेलम एक्सप्रेस 4:37, आम्रपाली एक्सप्रेस 4:41, गीता जयंती एक्सप्रेस 3:42, दादर एक्सप्रेस 2, पश्चिम एक्सप्रेस 1:11, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2:02, जम्मू मेल 1:32, 64465 सवारी गाड़ी 2:03 घंटे की देरी से सोनीपत पहुंची।
डाउन लाइन की प्रभावित ट्रेनें
अंबाला-दिल्ली रूट पर चलने वाली बठिंडा एक्सप्रेस 4:22, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 3:05, गीता जयंती एक्सप्रेस 1:06, झेलम एक्सप्रेस 1:53, नेताजी एक्सप्रेस 2:28, 64454 सवारी गाड़ी 3:04, 64464 सवारी गाड़ी 1:28, 64536 सवारी गाड़ी 1:09 घंटे की देरी से सोनीपत पहुंची।
Trending Videos
एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शनिवार को निर्धारित समय से 7 घंटे तक की देरी से हुआ। इसके कारण सवारी गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। रेल यात्री मोहन, गौरव, आशु, प्रमोद, सुरेंद्र ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों को पास देने के चक्कर में सवारी गाड़ियों को बीच में रोक दिया जाता है। इससे परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अप लाइन की प्रभावित ट्रेनें
दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 7:04, मालवा एक्सप्रेस 5:04, झेलम एक्सप्रेस 4:37, आम्रपाली एक्सप्रेस 4:41, गीता जयंती एक्सप्रेस 3:42, दादर एक्सप्रेस 2, पश्चिम एक्सप्रेस 1:11, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2:02, जम्मू मेल 1:32, 64465 सवारी गाड़ी 2:03 घंटे की देरी से सोनीपत पहुंची।
डाउन लाइन की प्रभावित ट्रेनें
अंबाला-दिल्ली रूट पर चलने वाली बठिंडा एक्सप्रेस 4:22, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 3:05, गीता जयंती एक्सप्रेस 1:06, झेलम एक्सप्रेस 1:53, नेताजी एक्सप्रेस 2:28, 64454 सवारी गाड़ी 3:04, 64464 सवारी गाड़ी 1:28, 64536 सवारी गाड़ी 1:09 घंटे की देरी से सोनीपत पहुंची।