{"_id":"6903aafeb882052ab90d2d31","slug":"gopashtami-festival-gives-the-message-of-giving-up-ego-and-serving-the-society-mayor-sonipat-news-c-197-1-snp1008-144513-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"अहंकार त्याग समाज सेवा का संदेश देता है गोपाष्टमी पर्व : मेयर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    अहंकार त्याग समाज सेवा का संदेश देता है गोपाष्टमी पर्व : मेयर
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:44 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        फोटो 17- सोनीपत के जटवाड़ा स्थित प्राचीन गोशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गोमाता का पूजन करते मेयर 
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                सोनीपत। नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व हमें अहंकार को त्यागकर सर्व समाज की सेवा करने का संदेश देता है। गोमाता का पूजा करने से सभी देवी-देवता संतुष्ट होते हैं क्योंकि गोमाता में 36 करोड़ देवी-देवताओं का वास है। मेयर  वीरवार को जटवाड़ा स्थित प्राचीन गोशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गोमाता का पूजन किया।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
इस दौरान श्रद्धालुओं गोरक्षा का संकल्प लिया। मेयर ने कहा कि सरकार गोमाता के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विशेष प्रयास कर रही है। गोशाला प्रबंधन की ओर से भंडारा लगाया गया। कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, महताब सिंह, अशोक खत्री, महेंद्र मंगला, दिनेश कुच्छल, वीरेंद्र कटारिया, सीए दीपक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अरविंद कुच्छल, नरेश गोयल, वीरेंद्र कुच्छल मौजूद रहे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
गांव चिटाना में गोमाता और 21 कन्याओं का पूजन
सोनीपत। गांव चिटाना स्थित श्रीदेवी चिटाने वाली माता मंदिर सिद्धपीठ में गोपाष्टमी पर्व पर 21 कन्याओं का पूजन कर विवाहित युवतियों को सूट वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हवन से की। गोमाता की पूजा के बाद भंडारा लगाया गया। कार्यक्रम में अनिल कुहाड़, मास्टर हरफूल, सुरजीत लाकड़ा, रामफल, प्रेम गोयल मौजूद रहे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
इस दौरान श्रद्धालुओं गोरक्षा का संकल्प लिया। मेयर ने कहा कि सरकार गोमाता के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विशेष प्रयास कर रही है। गोशाला प्रबंधन की ओर से भंडारा लगाया गया। कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, महताब सिंह, अशोक खत्री, महेंद्र मंगला, दिनेश कुच्छल, वीरेंद्र कटारिया, सीए दीपक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अरविंद कुच्छल, नरेश गोयल, वीरेंद्र कुच्छल मौजूद रहे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            गांव चिटाना में गोमाता और 21 कन्याओं का पूजन
सोनीपत। गांव चिटाना स्थित श्रीदेवी चिटाने वाली माता मंदिर सिद्धपीठ में गोपाष्टमी पर्व पर 21 कन्याओं का पूजन कर विवाहित युवतियों को सूट वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हवन से की। गोमाता की पूजा के बाद भंडारा लगाया गया। कार्यक्रम में अनिल कुहाड़, मास्टर हरफूल, सुरजीत लाकड़ा, रामफल, प्रेम गोयल मौजूद रहे।

फोटो 17- सोनीपत के जटवाड़ा स्थित प्राचीन गोशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गोमाता का पूजन करते मेयर

फोटो 17- सोनीपत के जटवाड़ा स्थित प्राचीन गोशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गोमाता का पूजन करते मेयर