{"_id":"62b895895be9b62f8644820c","slug":"haryana-became-the-winner-after-defeating-delhi-in-the-divyang-cricket-competition","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता: दिल्ली को हरा विजेता बना हरियाणा, सात राज्यों की टीमों ने लिया था भाग ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता: दिल्ली को हरा विजेता बना हरियाणा, सात राज्यों की टीमों ने लिया था भाग
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 26 Jun 2022 10:51 PM IST
सार
हरियाणा के सोनीपत में मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय राई में चल रही उत्तर क्षेत्रीय टी-20 तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 7 राज्यों की टीमों ने भाग लिया है। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की तरफ से प्रतियोगिता कराई जा रही।
विज्ञापन
दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता रही हरियाणा की टीम अधिकारियों के साथ ट्रॉफी दिखाते हुए।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की तरफ से आयोजित उत्तर क्षेत्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने दिल्ली को हारकर खिताब अपने नाम कर लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार व डिसेबल डिपार्टमेंट से स्टेट कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका हौसला बढ़ाया।
Trending Videos
दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के अध्यक्ष पदम सिंह चौहान ने बताया कि ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के बैनर तले चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 7 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। इसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ व जम्मू एंड कश्मीर की टीमें शामिल थीं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला गया। तीन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जीत के लिए शानदार खेल दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला पंजाब और दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली की विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल हरियाणा और उत्तराखंड की टीमों के बीच हुआ जिसमें हरियाणा की टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए दिल्ली को हराया।
अतिथियों ने विजेता रही टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उप विजेता दिल्ली टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में दून डिफेंस अकादमी, देहरादून के निदेशक संदीप गुप्ता, सेंट्रल बैंक के अधिकारी प्रदीप कुंडू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पवन बने मैन ऑफ द मैच
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में महज 93 रन ही बना सकी। इसमें यश नेगी ने 21 गेंदों में शानदार 42 रनों का योगदान दिया। क्षेत्ररक्षण करते हुए हरियाणा की टीम ने शानदार गेंदबाजी की। हरियाणा की टीम के गेंदबाज पवन कुमार ने 4 ओवर में तीन विकेट और अवनीश कुमार ने 3 ओवर में 2 विकेट हासिल किए। 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम के बल्लेबाज विश्ववर्धन ने 23 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। हरियाणा की टीम ने 13.5 ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित 94 रन बनाए और 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दृढ़ संकल्प व बुलंद हौसला जीवन में बहुत जरूरी : सुरेंद्र पंवार
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि जीवन में दृढ़ संकल्प व बुलंद हौसला बहुत जरूरी है। यदि जीवन में इन दो बातों पर गौर किया जाए तो हर मुश्किल कार्य आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल का महत्व प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पहले खेल को इतना महत्व नहीं दिया जाता था, लेकिन आज व्यस्त दिनचर्या की वजह से खेल जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
इसके साथ ही खेल के माध्यम से समाज व देश का नाम रोशन करने का मौका मिलता है। उन्होंने विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान महासचिव दिनेश सैन, पदम चौहान, ब्रजेश सोलंकर, राजू सहित अन्य मौजूद रहे।