{"_id":"6914e741b08d574839091b0c","slug":"vehicles-carrying-farmer-union-flags-will-not-be-stopped-at-mohana-toll-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145176-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: मोहाना टोल पर नहीं रोके जाएंगे किसान यूनियन के झंडे लगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: मोहाना टोल पर नहीं रोके जाएंगे किसान यूनियन के झंडे लगे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
फोटो 22: सोनीपत के गांव मोहाना के पास टोल प्लाजा पर भाकियू (एकता सिद्धूपुर) के बैनर तले एकत्रित
विज्ञापन
सोनीपत। भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के बैनर तले बुधवार को बड़ी संख्या में किसान एनएच-352 स्थित मोहाना टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए। कुछ दिन से यूनियन पदाधिकारियों को टोल प्लाजा पर परेशान किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इस दौरान टोल प्लाजा पर उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में टोल प्रबंधन और किसान यूनियन के नेताओं के बीच बैठक हुई जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से कई मुद्दों का समाधान किया। टोल प्रबंधन ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि यदि पहले किसी कर्मचारी की ओर से जाने-अनजाने में किसी किसान प्रतिनिधि से अनुचित व्यवहार हुआ है तो वह उसे महसूस करते हैं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी।
किसान यूनियन के नेताओं ने स्पष्ट किया कि जिन वाहनों पर यूनियन का झंडा, बैज और अधिकृत पहचान पत्र हो उन्हें टोल पर नहीं रोका जाएगा। इस पर टोल प्रबंधन ने अपनी सहमति जताई। साथ ही यूनियन पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति खाली पहचान पत्र लेकर न आए, वह मान्य नहीं होगा। सभी के पास झंडा व मान्य पहचान पत्र होना अनिवार्य होगा।
टोल प्रबंधन की ओर से यह मुद्दा भी उठाया गया कि कुछ लोग यूनियन के फर्जी पहचान पत्रों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस पर किसान यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की ओर से यूनियन के नाम पर पहचान पत्र का गलत इस्तेमाल पाया गया तो उसकी जानकारी यूनियन को दी जाए।
यूनियन स्वयं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के गोहाना ब्लॉक प्रधान राजबीर माजरा ने की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पहल, प्रदेश सचिव वीरेंद्र खोखर, जिला प्रधान बेदी दहिया, युवा जिला प्रधान प्रवीण दहिया, जिला को-ऑर्डिनेटर इंदरजीत राणा, जिला प्रवक्ता देशपाल रोहणा, जिला कोषाध्यक्ष बिजेंद्र मटिंडू, बबला प्रधान बड़वासनी, बारहा प्रधान अतर सिंह दहिया, महासचिव रामनिवास निजामपुर, खरखौदा ब्लॉक प्रधान शक्ति दहिया भी मौजूद रहे।
Trending Videos
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में टोल प्रबंधन और किसान यूनियन के नेताओं के बीच बैठक हुई जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से कई मुद्दों का समाधान किया। टोल प्रबंधन ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि यदि पहले किसी कर्मचारी की ओर से जाने-अनजाने में किसी किसान प्रतिनिधि से अनुचित व्यवहार हुआ है तो वह उसे महसूस करते हैं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान यूनियन के नेताओं ने स्पष्ट किया कि जिन वाहनों पर यूनियन का झंडा, बैज और अधिकृत पहचान पत्र हो उन्हें टोल पर नहीं रोका जाएगा। इस पर टोल प्रबंधन ने अपनी सहमति जताई। साथ ही यूनियन पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति खाली पहचान पत्र लेकर न आए, वह मान्य नहीं होगा। सभी के पास झंडा व मान्य पहचान पत्र होना अनिवार्य होगा।
टोल प्रबंधन की ओर से यह मुद्दा भी उठाया गया कि कुछ लोग यूनियन के फर्जी पहचान पत्रों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस पर किसान यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की ओर से यूनियन के नाम पर पहचान पत्र का गलत इस्तेमाल पाया गया तो उसकी जानकारी यूनियन को दी जाए।
यूनियन स्वयं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के गोहाना ब्लॉक प्रधान राजबीर माजरा ने की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पहल, प्रदेश सचिव वीरेंद्र खोखर, जिला प्रधान बेदी दहिया, युवा जिला प्रधान प्रवीण दहिया, जिला को-ऑर्डिनेटर इंदरजीत राणा, जिला प्रवक्ता देशपाल रोहणा, जिला कोषाध्यक्ष बिजेंद्र मटिंडू, बबला प्रधान बड़वासनी, बारहा प्रधान अतर सिंह दहिया, महासचिव रामनिवास निजामपुर, खरखौदा ब्लॉक प्रधान शक्ति दहिया भी मौजूद रहे।