{"_id":"69748c409b64dbc7f40d7922","slug":"in-sonipat-union-minister-of-state-for-cooperation-krishan-pal-gurjar-distributed-appointment-letters-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोदी संकल्प सिद्धि की नई उड़ान:खेवड़ा CRPF में 71 युवाओं को मिली नौकरी, केंद्रीय मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोदी संकल्प सिद्धि की नई उड़ान:खेवड़ा CRPF में 71 युवाओं को मिली नौकरी, केंद्रीय मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने नव-नियुक्त युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार सृजन, नवाचार, तकनीक के उपयोग और नागरिक-केंद्रित विकास की सोच के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है।
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार संकल्प सिद्धि के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में शनिवार को मिशन रिक्रूटमेंट के तहत सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र खेवड़ा, सोनीपत में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने विभिन्न विभागों में चयनित 71 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
Trending Videos
कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 18वां राष्ट्रीय रोजगार मेला रहा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर देशभर के 45 स्थानों पर एक साथ रोजगार मेलों का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत देशभर में 61 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिनमें 8 हजार नारी शक्ति भी शामिल रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेवड़ा स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में आयोजित रोजगार मेले में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, विशेषकर अर्धसैनिक बलों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने नव-नियुक्त युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार सृजन, नवाचार, तकनीक के उपयोग और नागरिक-केंद्रित विकास की सोच के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने बताया कि नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आईगोट कर्मयोगी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां 1588 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। यह प्रशिक्षण युवाओं को उनके दायित्वों के निर्वहन में दक्ष बनाएगा और विकसित भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। केंद्रीय मंत्री ने इस अनुशासित और सफल आयोजन के लिए सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र सोनीपत की सराहना भी की।
रोजगार मेले के दौरान मोहन, प्रवीण, आकाश, उज्जवल, भीमसेन, पंकज, मोहित ठाकुर, दिव्या कुमारी, विभा पांचाल, अमन कुमार, सचिन, सतपाल, आकाश कुमार, अंकुश, सचिन कुमार सहित अन्य चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना से बिजेंद्र मलिक, तरुण देवीदास, सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र खेवड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक अजीत सिंह सांगवान, अमित कुमार कमांडेंट (220 बटालियन), द्वितीय कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी, उप कमांडेंट वेदपाल आदि मौजूद रहे।