{"_id":"6946f842c8e3e73522015cac","slug":"isha-got-69th-rank-in-clat-beijing-and-juhi-got-37th-rank-in-elite-sonipat-news-c-197-1-snp1008-146995-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: क्लैट पीजी में ईशा ने 69वीं और एआईएलईटी में जूही को 37वीं रैंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: क्लैट पीजी में ईशा ने 69वीं और एआईएलईटी में जूही को 37वीं रैंक
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
फोटो 11- सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया 69वां रैंक पाने वाली ईशा।
विज्ञापन
सोनीपत। डॉ. बीआर आंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट-पीजी) व अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा (एआईएलईटी) में शानदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की इस सफलता को संस्थान की सुदृढ़ अकादमिक व्यवस्था सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का परिणाम बताया।
कुलपति प्रो. डॉ. देविंद्र सिंह व कुलसचिव प्रो. डॉ. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए आयोजित सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत बीएएलएलबी (ऑनर्स) अंतिम वर्ष की छात्रा ईशा ने ऑल इंडिया 69वीं प्राप्त हासिल की।
विश्वविद्यालय की इशिता चंद्रा ने 174वीं, भाव्या चौधरी ने 257वीं, अंकित कुमार ने 351वीं, जीवन बिश्नोई ने 531वीं, अभुदय चतुर्वेदी ने 562वीं, आद्या कटियार ने 573वीं, जया शर्मा ने 601वीं व सोमेश राय ने 861वीं रैंक हासिल की है।
ईशा ने बताया कि क्लैट उनके लिए दूसरों से प्रतिस्पर्धा की दौड़ नहीं बल्कि आत्मसंदेह, अनुशासन, समय के साथ एक शांत समझौता था। निरंतरता, विश्वविद्यालय के सहयोग व संकाय के कठोर मार्गदर्शन ने इस प्रयास को सार्थक बनाया।
वहीं, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय की जूही पोरवाल ने ऑल इंडिया 37वीं रैंक प्राप्त की। जूही ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन, परिवार के समर्थन दिया।
कुलपति ने बताया कि हजारों अभ्यर्थियों के बीच इस परीक्षा में विद्यार्थियों के अच्छी रैंक हासिल करना विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। संवाद
Trending Videos
कुलपति प्रो. डॉ. देविंद्र सिंह व कुलसचिव प्रो. डॉ. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए आयोजित सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत बीएएलएलबी (ऑनर्स) अंतिम वर्ष की छात्रा ईशा ने ऑल इंडिया 69वीं प्राप्त हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वविद्यालय की इशिता चंद्रा ने 174वीं, भाव्या चौधरी ने 257वीं, अंकित कुमार ने 351वीं, जीवन बिश्नोई ने 531वीं, अभुदय चतुर्वेदी ने 562वीं, आद्या कटियार ने 573वीं, जया शर्मा ने 601वीं व सोमेश राय ने 861वीं रैंक हासिल की है।
ईशा ने बताया कि क्लैट उनके लिए दूसरों से प्रतिस्पर्धा की दौड़ नहीं बल्कि आत्मसंदेह, अनुशासन, समय के साथ एक शांत समझौता था। निरंतरता, विश्वविद्यालय के सहयोग व संकाय के कठोर मार्गदर्शन ने इस प्रयास को सार्थक बनाया।
वहीं, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय की जूही पोरवाल ने ऑल इंडिया 37वीं रैंक प्राप्त की। जूही ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन, परिवार के समर्थन दिया।
कुलपति ने बताया कि हजारों अभ्यर्थियों के बीच इस परीक्षा में विद्यार्थियों के अच्छी रैंक हासिल करना विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। संवाद

फोटो 11- सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया 69वां रैंक पाने वाली ईशा।