{"_id":"69694c0f211b877572084c0a","slug":"joint-sub-registrar-lodged-a-complaint-with-the-police-in-the-fake-registry-case-sonipat-news-c-197-1-snp1008-148217-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: फर्जी रजिस्ट्री मामले में ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार ने दी पुलिस को शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: फर्जी रजिस्ट्री मामले में ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार ने दी पुलिस को शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गन्नौर। फर्जी रजिस्ट्री मामले में अब ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार गन्नौर अमित कुमार ने थाना गन्नौर में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
13 जनवरी को दिल्ली निवासी विकास कुमार पाड़िया ने तहसील गन्नौर में आवेदन देकर बताया था कि 27 नवंबर 2025 को उनकी जमीन की रजिस्ट्री नंबर 3649 कर दी गई। हालांकि, उन्होंने न तो ऐसा कोई दस्तावेज तैयार कराया और न ही किसी को जमीन बेचने की अनुमति दी।
जांच में सामने आया कि किसी ने खुद को जमीन का मालिक बताकर फर्जी पहचान दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करा ली। ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार की माने तो रजिस्ट्री के वक्त पेश किए गए कागजात फर्जी पाए गए। विक्रेता के रूप में हाजिर हुआ आदमी जमीन का असल मालिक नहीं था।
Trending Videos
13 जनवरी को दिल्ली निवासी विकास कुमार पाड़िया ने तहसील गन्नौर में आवेदन देकर बताया था कि 27 नवंबर 2025 को उनकी जमीन की रजिस्ट्री नंबर 3649 कर दी गई। हालांकि, उन्होंने न तो ऐसा कोई दस्तावेज तैयार कराया और न ही किसी को जमीन बेचने की अनुमति दी।
जांच में सामने आया कि किसी ने खुद को जमीन का मालिक बताकर फर्जी पहचान दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करा ली। ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार की माने तो रजिस्ट्री के वक्त पेश किए गए कागजात फर्जी पाए गए। विक्रेता के रूप में हाजिर हुआ आदमी जमीन का असल मालिक नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन