{"_id":"69694d371731705f3405235a","slug":"the-sanitation-workers-locked-the-gate-of-the-corporation-office-and-their-demands-were-accepted-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148205-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: सफाई कर्मियों ने निगम कार्यालय के गेट पर जड़ा ताला तो मान ली मांगें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: सफाई कर्मियों ने निगम कार्यालय के गेट पर जड़ा ताला तो मान ली मांगें
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:55 AM IST
विज्ञापन
फोटो 01: सोनीपत नगर निगम कार्यालय के गेट पर ताला जड़ने के बाद संविदा सफाई कर्मियों को समझाने पह
विज्ञापन
सोनीपत। अपनी मांगों को लेकर 10 दिन से धरना दे रहे संविदा सफाई कर्मियों ने वीरवार सुबह नगर निगम कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। इससे निगम कार्यालय का कामकाज करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा।
सूचना मिलने पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी उमेश कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त अमित धनखड़ ने मध्यस्थता कर मांगें मनवाईं। एक घंटे बाद संविदा कर्मियों ने ताला खोल दिया और दोपहर में अपना धरना समाप्त कर दिया।
ठेका सफाई कर्मचारी एकता मंच के प्रधान मुकेश टांक ने बताया कि अब तक न तो हटाए गए सफाई कर्मियों को नौकरी पर वापस लेने को लेकर कोई सहमति बनी है और न ही चार महीने से कटे ईएसआई और ईपीएफ का भुगतान किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को लगातार झूठे आश्वासन दिए जा रहे थे जबकि ठेकेदार ने चार महीने का ईएसआई और ईपीएफ देने से इनकार किया था। इसी अनदेखी के विरोध में उन्होंने कार्यालय समय के दौरान मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।
ताला जड़ने की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने और समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिया तो सफाई कर्मियों ने ताला खोल दिया।
उसके बाद संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़ व एसीपी अमित धनखड़ के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि हटाए गए कर्मचारी मुकेश टांक, सावन कुमार, मुकेश कर्मा, युधिष्ठिर, अजय, अमन, मोनू की शुक्रवार से ड्यूटी ज्वाइन हो जाएगी।
निगम अधिकारियों ने कहा कि इन सभी का एक सप्ताह के भीतर पोर्टल पर नाम चढ़ा दिया जाएगा। इस बात पर सभी सफाई कर्मचारियों ने सहमति जताई और धरना समाप्त कराया।
Trending Videos
सूचना मिलने पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी उमेश कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त अमित धनखड़ ने मध्यस्थता कर मांगें मनवाईं। एक घंटे बाद संविदा कर्मियों ने ताला खोल दिया और दोपहर में अपना धरना समाप्त कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठेका सफाई कर्मचारी एकता मंच के प्रधान मुकेश टांक ने बताया कि अब तक न तो हटाए गए सफाई कर्मियों को नौकरी पर वापस लेने को लेकर कोई सहमति बनी है और न ही चार महीने से कटे ईएसआई और ईपीएफ का भुगतान किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को लगातार झूठे आश्वासन दिए जा रहे थे जबकि ठेकेदार ने चार महीने का ईएसआई और ईपीएफ देने से इनकार किया था। इसी अनदेखी के विरोध में उन्होंने कार्यालय समय के दौरान मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।
ताला जड़ने की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने और समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिया तो सफाई कर्मियों ने ताला खोल दिया।
उसके बाद संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़ व एसीपी अमित धनखड़ के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि हटाए गए कर्मचारी मुकेश टांक, सावन कुमार, मुकेश कर्मा, युधिष्ठिर, अजय, अमन, मोनू की शुक्रवार से ड्यूटी ज्वाइन हो जाएगी।
निगम अधिकारियों ने कहा कि इन सभी का एक सप्ताह के भीतर पोर्टल पर नाम चढ़ा दिया जाएगा। इस बात पर सभी सफाई कर्मचारियों ने सहमति जताई और धरना समाप्त कराया।

फोटो 01: सोनीपत नगर निगम कार्यालय के गेट पर ताला जड़ने के बाद संविदा सफाई कर्मियों को समझाने पह