{"_id":"69694cd3e7d2597e50074cb6","slug":"stf-caught-murder-accused-carrying-a-reward-of-rs-5000-in-an-encounter-shot-in-the-leg-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148218-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: एसटीएफ ने मुठभेड़ में पकड़ा पांच हजार का इनामी हत्या आरोपी, पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: एसटीएफ ने मुठभेड़ में पकड़ा पांच हजार का इनामी हत्या आरोपी, पैर में लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:53 AM IST
विज्ञापन
फोटो :11: सोनीपत के खरखौदा में सांपला बाईपास के पास मुठभेड़ के बाद मौके पर जांच करती पुलिस व एस
विज्ञापन
खरखौदा । सांपला बाईपास पर बुधवार देर रात साढ़े 12 बजे एसटीएफ सोनीपत और पांच हजार इनामी हत्यारोपी के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी रेवाड़ी के गोकुलगढ़ के मोहल्ला बाहरली बस्ती निवासी अनुज उर्फ डॉक्टर के पैर में गोली लग गई। टीम ने आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी को पहले खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डीएसपी इंदीवर ने बताया कि 15 अक्तूबर 2025 को आरोपी अनुज उर्फ डॉक्टर और उसके साथियों ने रेवाड़ी के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी अंकित का अपहरण कर गोकुलगढ़ के जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा था। गंभीर रूप से घायल अंकित की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ दी गई थी। मामले में एससी एसटी एक्ट भी लगाया गया है।
जांच में सामने आया था कि वारदात पूर्व नियोजित साजिश के तहत अंजाम दी गई थी। इसमें अनुज की अहम भूमिका थी। उक्त मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी जबकि अनुज पुलिस की पकड़ से बाहर था।
पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने की फायरिंग
एसटीएफ सोनीपत को सूचना मिली थी कि अनुज खरखौदा क्षेत्र में मौजूद है। एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र के नेतृत्व में टीम ने सांपला बाईपास पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने दो राउंड फायर किए। एक गोली आरोपी के पैर में लगी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
देसी पिस्तौल बरामद, जांच जारी
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पवन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी से एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए। आरोपी के खिलाफ खरखौदा थाना में एसटीएफ के एएसआई राजिंद्र के बयान पर हत्या की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
पहले भी नौ मामलों में नामजद है आरोपी
आरोपी अनुज उर्फ डॉक्टर का आपराधिक रिकॉर्ड है। वह नौ मामलों में नामजद रहा है। उस पर जनवरी 2019 में हत्या की कोशिश व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा मॉडल टाउन, रेवाड़ी में दर्ज हुआ था। जून 2021 में थाना शहर रेवाड़ी में मारपीट व एससी एसटी एक्ट, अगस्त 2023 में थाना सदर रेवाड़ी में मारपीट व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। मार्च 2024 में सदर थाना रेवाड़ी में मारपीट व शस्त्र अधिनियम, अगस्त 2024 में सदर रेवाड़ी में ही हत्या की कोशिश, जून 2024 में शहर रेवाड़ी में मारपीट, जुलाई 2025 में शहर थाना रेवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम, अक्तूबर 2025 में एनडीपीएस एक्ट व 17 अक्तूबर 2025 को अपहरण, हत्या, एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में शहर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। इन मामलों में आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर था।
Trending Videos
डीएसपी इंदीवर ने बताया कि 15 अक्तूबर 2025 को आरोपी अनुज उर्फ डॉक्टर और उसके साथियों ने रेवाड़ी के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी अंकित का अपहरण कर गोकुलगढ़ के जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा था। गंभीर रूप से घायल अंकित की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ दी गई थी। मामले में एससी एसटी एक्ट भी लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में सामने आया था कि वारदात पूर्व नियोजित साजिश के तहत अंजाम दी गई थी। इसमें अनुज की अहम भूमिका थी। उक्त मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी जबकि अनुज पुलिस की पकड़ से बाहर था।
पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने की फायरिंग
एसटीएफ सोनीपत को सूचना मिली थी कि अनुज खरखौदा क्षेत्र में मौजूद है। एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र के नेतृत्व में टीम ने सांपला बाईपास पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने दो राउंड फायर किए। एक गोली आरोपी के पैर में लगी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
देसी पिस्तौल बरामद, जांच जारी
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पवन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी से एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए। आरोपी के खिलाफ खरखौदा थाना में एसटीएफ के एएसआई राजिंद्र के बयान पर हत्या की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
पहले भी नौ मामलों में नामजद है आरोपी
आरोपी अनुज उर्फ डॉक्टर का आपराधिक रिकॉर्ड है। वह नौ मामलों में नामजद रहा है। उस पर जनवरी 2019 में हत्या की कोशिश व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा मॉडल टाउन, रेवाड़ी में दर्ज हुआ था। जून 2021 में थाना शहर रेवाड़ी में मारपीट व एससी एसटी एक्ट, अगस्त 2023 में थाना सदर रेवाड़ी में मारपीट व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। मार्च 2024 में सदर थाना रेवाड़ी में मारपीट व शस्त्र अधिनियम, अगस्त 2024 में सदर रेवाड़ी में ही हत्या की कोशिश, जून 2024 में शहर रेवाड़ी में मारपीट, जुलाई 2025 में शहर थाना रेवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम, अक्तूबर 2025 में एनडीपीएस एक्ट व 17 अक्तूबर 2025 को अपहरण, हत्या, एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में शहर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। इन मामलों में आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर था।