{"_id":"697d16610d23cc728d01cba0","slug":"ncc-cadets-participated-in-the-disaster-friend-dialogue-program-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148910-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: एनसीसी कैडेट्स ने आपदा मित्र संवाद कार्यक्रम में की सहभागिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: एनसीसी कैडेट्स ने आपदा मित्र संवाद कार्यक्रम में की सहभागिता
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:06 AM IST
विज्ञापन
फोटो : सोनीपत लघु सचिवालय में आपदा मित्र संवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद एनसीसी कैडेट्स। स्रोत:
- फोटो : samba news
विज्ञापन
सोनीपत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन से आपदा मित्र स्वयंसेवकों के साथ संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। इसका सीधा प्रसारण लघु सचिवालय में दिखाया गया, जिसमें हिंदू कन्या महाविद्यालय की 10 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
सत्र के दौरान गृह मंत्री ने भारत की आपदा प्रबंधन नीति में आए बदलावों पर प्रकाश डाला और राहत प्रणाली से आगे बढ़कर सक्रिय, तकनीक-सक्षम और तैयारी आधारित आपदा प्रबंधन मॉडल को अपनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में युवा आपदा मित्र योजना, ‘योर फ्रेंड’ मॉडल, आपदा पीड़ित पहचान एवं प्रबंधन दिशा निर्देश तथा राष्ट्रीय डिजिटल डेटा रजिस्ट्री जैसी पहल की जानकारी भी साझा की गई।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन नोडल अधिकारी विनीत कादियान, एनसीसी कैडेट शिवानी, शीतल, दिशा, पलक, नैंसी, ज्योति, कनिका, रितिका, प्राची व मानसी शामिल रही।
Trending Videos
सत्र के दौरान गृह मंत्री ने भारत की आपदा प्रबंधन नीति में आए बदलावों पर प्रकाश डाला और राहत प्रणाली से आगे बढ़कर सक्रिय, तकनीक-सक्षम और तैयारी आधारित आपदा प्रबंधन मॉडल को अपनाने पर बल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में युवा आपदा मित्र योजना, ‘योर फ्रेंड’ मॉडल, आपदा पीड़ित पहचान एवं प्रबंधन दिशा निर्देश तथा राष्ट्रीय डिजिटल डेटा रजिस्ट्री जैसी पहल की जानकारी भी साझा की गई।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन नोडल अधिकारी विनीत कादियान, एनसीसी कैडेट शिवानी, शीतल, दिशा, पलक, नैंसी, ज्योति, कनिका, रितिका, प्राची व मानसी शामिल रही।
