सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   The government college building is dilapidated, and funds have not been released even after eight years.

Sonipat News: राजकीय महाविद्यालय का भवन कंडम, आठ साल बाद भी फंड जारी नहीं

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Sat, 31 Jan 2026 02:07 AM IST
विज्ञापन
The government college building is dilapidated, and funds have not been released even after eight years.
गोहाना के राजकीय महिला महाविद्यालय के एक कमरे की छत से उखड़ा कंक्रीट। संवाद - फोटो : samba news
विज्ञापन
गोहाना। राजकीय महिला महाविद्यालय की इमारत को आठ साल पहले कंडम तो घोषित कर दिया गया लेकिन पुनर्निर्माण के लिए अभी तक बजट मंजूर नहीं हो सका है। इससे कॉलेज की छात्राओं और प्रशासन में निराशा का भाव है।
Trending Videos

गोहाना में सरकारी कॉलेज की स्थापना 1981 में हुई थी। जींद रोड पर पुराने कोर्ट की बिल्डिंग से सटा कॉलेज पहले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से संबद्ध था। बाद में खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह मेमोरियल महिला विश्वविद्यालय से जोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

करीब 10 एकड़ में फैले कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए और एमकॉम जैसे स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। यहां पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और खेल सुविधाएं भी हैं।

2017 तक यहां लड़के-लड़कियां एक साथ पढ़ते थे। 2017 में लड़कों के लिए सोनीपत रोड स्थित गांव बड़ौता में अलग से सरकारी कॉलेज बना दिया। 20 जुलाई 2018 को इस पुराने कॉलेज को गवर्नमेंट कॉलेज गोहाना की बजाय गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमैन कर दिया गया।
अब यहां शहर और आसपास के गांवों की करीब 2 हजार बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। इसी बीच 2017 में कॉलेज की बिल्डिंग को कंडम घोषित किया जा चुका है।
यहीं से ग्रेजुएट हुईं प्राचार्य मीनाक्षी सांगवान
कॉलेज की वर्तमान प्राचार्य मीनाक्षी सांगवान भी यहीं की ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 11 अक्तूबर 2025 को कार्यभार संभाला है। इसके बाद उन्होंने कॉलेज की पुरानी इमारत का खुद बारीकी से निरीक्षण किया और सरकार से इसके पुनर्निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की, उसी में प्राचार्य बनना गर्व की बात है।
वहीं कॉलेज के लेक्चरर शमशेर भंडेरी का कहना है कि कॉलेज की पुरानी इमारत बेहद जर्जर हालत में है। आर्किटेक्ट ने नई इमारत का नक्शा मंजूरी के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया है लेकिन अभी तक विभाग की ओर से जवाब नहीं आया है। इसी कारण आगे की कार्यवाही अटकी हुई है।
कैबिनेट मंत्री मजबूती के साथ प्रयासरत : रीटा शर्मा
शुक्रवार को कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें कैबिनेट मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा की पत्नी डॉ़ रीटा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं। यहां कॉलेज बिल्डिंग के पुनर्निर्माण के लिए उठाए गए कदम के सवाल पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री क्षेत्र के विकास, खासकर शिक्षण संस्थानों के लिए पूरी मजबूती के साथ प्रयास कर रहे हैं। आर्किटेक्ट से बात हो चुकी है। कुछ तकनीकी समस्या है, जल्द ही इन्हें निपटाकर बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

गोहाना के राजकीय महिला महाविद्यालय के एक कमरे की छत से उखड़ा कंक्रीट। संवाद

गोहाना के राजकीय महिला महाविद्यालय के एक कमरे की छत से उखड़ा कंक्रीट। संवाद- फोटो : samba news

गोहाना के राजकीय महिला महाविद्यालय के एक कमरे की छत से उखड़ा कंक्रीट। संवाद

गोहाना के राजकीय महिला महाविद्यालय के एक कमरे की छत से उखड़ा कंक्रीट। संवाद- फोटो : samba news

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed