{"_id":"617075823e0d0b704c6e80c5","slug":"nihang-claim-that-case-of-sacrilege-was-filed-against-the-lakhbir-singh","type":"story","status":"publish","title_hn":"दावा: मृतक लखबीर सिंह पर दर्ज हुआ था बेअदबी का मुकदमा, निहंग ने मीडिया के सामने आकर दिखाई एफआईआर की कॉपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दावा: मृतक लखबीर सिंह पर दर्ज हुआ था बेअदबी का मुकदमा, निहंग ने मीडिया के सामने आकर दिखाई एफआईआर की कॉपी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 21 Oct 2021 01:31 AM IST
सार
कुंडली बॉर्डर पर बेअदबी के आरोप में जिस लखबीर सिंह की हत्या की गई थी उसपर बेअदबी का मुकदमा दर्ज होने क दावा सामने आया है। निहंग सिख ने मीडिया के सामने आकर एफआईआर की कॉपी दिखाई है। दावा है कि 17 अक्तूबर को क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत में निहंग सिख ने मीडिया चैनल के सामने दावा किया है कि मृतक लखबीर सिंह पर कुंडली थाने में बेअदबी का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा निहंग सिख बलविंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। निहंग बाबा ने बाकायदा एफआईआर की कॉपी भी दिखाई है। हालांकि इसे लेकर पुलिस अधिकारी कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
Trending Videos
निहंग सिख बलविंद्र सिंह ने बताया कि कुंडली बॉर्डर की घटना में 17 अक्तूबर को क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी भगवंत सिंह व गोबिंद सिंह के आत्मसमर्पण के दिन ही यह मुकदमा कुंडली पुलिस ने दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत में बताया गया कि 15 अक्तूबर की अलसुबह 3:40 बजे एक युवक पालकी से सरबलो ग्रंथ साहिब लेकर भाग रहा था और उसने चाय के लंगर के पास उसे फेंक दिया था। इस पर संगत गुस्से में आ गई।
यह भी पढ़ें : शर्मनाम: फेसबुक दोस्त से शादी के चक्कर में कर दी पत्नी की हत्या, जिस पत्नी को मारा उससे भी फेसबुक पर ही हुआ था प्यार
आरोपी को किस एजेंसी ने भेजा था, इसकी जांच की जाए। लखबीर से पूछा गया तो उसने बताया था कि उसे 30 हजार रुपये देकर भेजा गया था। दावा है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब निहंग सिख बलविंद्र सिंह ने बेअदबी के आरोपों को दोहराते हुए इस मामले के पीछे की साजिश की जांच करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार कुंडली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।