पूछताछ में खुले पुराने राज:लेडी साइको किलर पूनम ने बताया... पहले भांजी फिर सो रहे बेटे को टैंक में डुबोकर मारा
सख्ती से पूछताछ के दौरान पूनम ने स्वीकार किया कि अगस्त 2025 में उसने अपने मायके गांव सिवाह में भी भतीजी जिया की पानी में डुबोकर हत्या की थी। इससे पहले 12 जनवरी 2023 को गांव भावड़ में उसने अपने बेटे शुभम और गांव गंगाना से आई नवीन की भांजी इशिका को भी मौत के घाट उतारा था।
विस्तार
गांव भावड़ और पानीपत क्षेत्र में चार मासूम बच्चों की डुबोकर हत्या करने की आरोपी पूनम ने सीन रिक्रिएशन के दौरान पुलिस के सामने पहले भांजी और बाद में सो रहे बेटे की पानी में डुबोकर हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने पूनम को मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उसे देर शाम गांव भावड़ स्थित उसके घर लेकर पहुंची थी। घर पहुंचने पर पूनम से परिवार के किसी भी सदस्य ने बातचीत नहीं की।
पुलिस ने भावड़ में घटनास्थल पर निशानदेही कर उस टैंक का निरीक्षण किया जिसमें उसने अपने बेटे शुभम और ननद की बेटी इशिका को डुबोकर मारा था। यह टैंक उसके चचेरे ससुर पाल सिंह के मकान में बना हुआ है। पुलिस उस कमरे में भी पहुंची जहां वारदात को अंजाम देने के बाद पूनम चौबारे में कपड़े प्रेस कर रही अपनी ननद पिंकी के पास चली गई थी।
शादी समारोह में भी की थी हत्या
पुलिस के अनुसार करीब दो सप्ताह पहले गांव भावड़ निवासी नवीन के चाचा पाल सिंह परिवार सहित पानीपत के गांव नौल्था में एक शादी समारोह में गए थे। इस शादी में नवीन की पत्नी पूनम भी गई हुई थी। 1 दिसंबर को पूनम ने वहां पाल सिंह की छह वर्षीय पोती विधि को पानी से भरे टब में डुबोकर मार डाला था। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में खुले पुराने राज
सख्ती से पूछताछ के दौरान पूनम ने स्वीकार किया कि अगस्त 2025 में उसने अपने मायके गांव सिवाह में भी भतीजी जिया की पानी में डुबोकर हत्या की थी। इससे पहले 12 जनवरी 2023 को गांव भावड़ में उसने अपने बेटे शुभम और गांव गंगाना से आई नवीन की भांजी इशिका को भी मौत के घाट उतारा था। दोहरे हत्याकांड के खुलासे के बाद आरोपी के पति नवीन ने पूनम के खिलाफ बरोदा थाना में हत्या और शव खुर्द-बुर्द करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में बरोदा थाना पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया है।
तीन दिन के रिमांड पर भेजा
पुलिस ने पूनम को गोहाना न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी। उससे मनोचिकित्सक की निगरानी में भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी जांच करेगी कि पूनम ने बच्चों की हत्या किसी तांत्रिक के कहने पर तो नहीं की थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन वारदातों में उसके साथ कोई और शामिल तो नहीं था।
पहले भांजी व पांच-सात मिनट बाद बेटे को मारा
गांव भावड़ में एसीपी राहुल देव की निगरानी में क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। पुलिस के सामने पूनम ने बताया कि वह सुंदर लड़कियों से नफरत करती थी। उसे भांजी इशिका से भी नफरत थी। वह उसे बहकाकर पानी के टैंक के पास लेकर गई थी। जहां पर उसने टैंक में इशिका को डुबो दिया था। उसके पांच से सात मिनट बाद उसे लगा कि वह फंस जाएगी। ऐसे में वह घर के अंदर गई और वहां सो रहे अपने पौने तीन साल के बेटे शुभम को लेकर आई और टैंक में डाल दिया।
आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। क्राइम सीन रीक्रिएट कर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गई हैं। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी ने पहले भांजी और बाद में बेटे को डुबोकर मारने की बात कही है। -राहुल देव, एसीपी, गोहाना।