{"_id":"69421998eba67945840e4f92","slug":"bhiwani-education-board-become-state-first-stage-3-high-tech-data-center-ensuring-be-no-delays-in-exam-results-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani: शिक्षा बोर्ड प्रदेश का पहला स्टेज-3 हाईटेक डाटा सेंटर बनेगा, परीक्षाओं के परिणामों में नहीं होगी देरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani: शिक्षा बोर्ड प्रदेश का पहला स्टेज-3 हाईटेक डाटा सेंटर बनेगा, परीक्षाओं के परिणामों में नहीं होगी देरी
संजय वर्मा, भिवानी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 17 Dec 2025 08:16 AM IST
सार
हाईटेक डाटा सेंटर के माध्यम से बोर्ड अपनी वेबसाइट को हैक होने की घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर सकेगा। पूर्व में कई बार बोर्ड की वेबसाइट हैक होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे बोर्ड प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा HBSE Gate
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) अब प्रदेश में हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) जैसी उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जल्द ही सक्षम हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड को 25 करोड़ रुपये से स्टेज-3 हाईटेक डाटा सेंटर के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी हाल ही में चंडीगढ़ में हुई निदेशक मंडल की बैठक में प्रदान की गई। इससे पहले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस परियोजना को मंजूरी दे चुके हैं।
Trending Videos
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा का दावा है यह डाटा सेंटर प्रदेश का पहला सरकारी स्टेज-3 डाटा सेंटर होगा। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डाटा सेंटर के स्थापित होने के बाद देशभर से जुड़े शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के नवीनतम और सुरक्षित डाटा का भंडारण भी किया जा सकेगा। अभी तक बोर्ड केवल 10वीं, 12वीं और अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) कराने तक सीमित था। अब हाईटेक डाटा सेंटर के निर्माण के बाद बोर्ड की कार्यक्षमता में व्यापक विस्तार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षाओं के परिणामों में अब नहीं होगी देरी
डाटा सेंटर के विकसित होने के बाद बोर्ड की ओर से आयोजित किसी भी परीक्षा के परिणामों में अनावश्यक देरी नहीं होगी। डाटा सेंटर के लिए आवश्यक संसाधन बोर्ड स्वयं जुटाएगा और निर्माण पर आने वाला पूरा खर्च भी बोर्ड की ओर से वहन किया जाएगा।
सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को मिलेगा भरोसेमंद मंच
इस हाईटेक डाटा सेंटर के माध्यम से बोर्ड सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को डाटा संग्रहण व प्रबंधन के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। डाटा सेंटर में संस्थानों के नवीनतम व पुराने डाटा का सुरक्षित भंडारण किया जाएगा। साथ ही सुरक्षित वेबसाइट संचालन के लिए भी संस्थानों को एक नया मंच मिलेगा।
वेबसाइट हैकिंग पर लगेगा प्रभावी अंकुश
हाईटेक डाटा सेंटर के माध्यम से बोर्ड अपनी वेबसाइट को हैक होने की घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर सकेगा। पूर्व में कई बार बोर्ड की वेबसाइट हैक होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे बोर्ड प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ा। डाटा सेंटर के संचालन से इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
स्टेज-3 डाटा सेंटर के मसौदे को चंडीगढ़ में हुई निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। बोर्ड की ओर से स्थापित किया जाने वाला यह प्रदेश का पहला सरकारी डाटा सेंटर होगा। इसके बनने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रदेश की उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने में पूरी तरह सक्षम हो जाएगा। -डॉ. पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी।