सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Farmers lined up for urea from 3 AM onwards, and 1300 bags were distributed under police supervision

Bhiwani News: यूरिया के लिए सुबह तीन बजे से ही कतार में लगे किसान, पुलिस के पहरे के बीच 1300 बैग बांटे

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Wed, 17 Dec 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
Farmers lined up for urea from 3 AM onwards, and 1300 bags were distributed under police supervision
जूई पैक्स पर खाद को लेकर लगीं किसानों की लाइनें। संवाद
विज्ञापन
जूई। जलभराव के बाद अब जिले के किसानों यूरिया किल्लत से जूझ रहे हैं। मंगलवार को कस्बा जूई के खाद वितरण केंद्र पर अल सुबह तीन बजे से ही किसानों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। सोमवार को हुए हंगामे के बाद मंगलवार को ग्रामीणों, पुलिस और पैक्स प्रबंधन के सहयोग से पुलिस के पहरे के बीच 1300 कट्टे यूरिया बांटी गई। हालांकि अब रबी सीजन की फसल बिजाई के बाद किसानों को खाद की और भी अधिक जरूरत है।
Trending Videos

जूई के पैक्स परिसर में सुबह से ही किसानों ने लंबी लाइन लगानी शुरू कर दी थी। ग्रामीणों की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने किसानों से धैर्य रखने की अपील की। सुबह 10 बजे खाद वितरण शुरू हुआ। दिनभर में 1300 बैग यूरिया किसानों को दिए गए। वितरण के दौरान अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। किसानों को घंटों तक खाद के लिए इंतजार करना पड़ा लेकिन पुलिस की उपस्थिति में सब कुछ व्यवस्थित रूप से चला। किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से खाद प्राप्त की। 70 किसानों को सूचीबद्ध किया गया जिन्हें बुधवार को शेष 300 बैग यूरिया वितरित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



-------------------
किसानों ने यूं बयां की परेशानी
खाद की किल्लत लंबे समय से चल रही है। 4 बैग खाद मिलना थोड़ा कम है, हमें और खाद की जरूरत है, क्योंकि अगर समय पर खाद नहीं मिली तो फसल सूखने का डर है। - करण सिंह, जूई बिचली
----------
खाद की आपूर्ति के बाद ही हम अपने खेतों में काम शुरू कर पाएंगे। अभी भी और खाद की आवश्यकता है। सरकार को किसानाें की समस्या का समाधान करना चाहिए। -जगदीश लांबा
----------
30 एकड़ में फसल बिजाई कर रखी है लेकिन एक बार में 4 बैग मिलना काफी नहीं है। अगर प्रशासन और खाद उपलब्ध करवा दे तो एक किसान को 10 बैग यूरिया दिए जा सकते हैं। बृजेश पंवार
----------
खाद के लिए लंबी कतारों में लगना एक बड़ी समस्या है। अगर खाद का नियमित भंडारण केंद्र पर उपलब्ध हो तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। -विनोद धायल


:::::::::अब तक 8000 बैग यूरिया किसानों में वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि खाद की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए आगामी आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग से और डिमांड भेजी गई है। -महेंद्र शर्मा, पैक्स प्रबंधक

जूई पैक्स पर खाद को लेकर लगीं किसानों की लाइनें। संवाद

जूई पैक्स पर खाद को लेकर लगीं किसानों की लाइनें। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed