सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Haryana Board of School Education will establish the state's first Stage-3 high-tech data center

Bhiwani News: शिक्षा बोर्ड में बनेगा प्रदेश का पहला हाईटेक डाटा सेंटर बनेगा

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Wed, 17 Dec 2025 02:40 AM IST
विज्ञापन
Haryana Board of School Education will establish the state's first Stage-3 high-tech data center
हरियाणा विद्यालय ​​शिक्षा बोर्ड का मुख्य गेट। संवाद
विज्ञापन
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) जैसी उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जल्द सक्षम हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड को 25 करोड़ की लागत से स्टेज-3 हाईटेक डाटा सेंटर के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। यह प्रदेश का पहला डाटा सेंटर होगा।
Trending Videos

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने दावा किया कि यह डाटा सेंटर प्रदेश का पहला सरकारी स्तर का स्टेज-3 डाटा सेंटर होगा। जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डाटा सेंटर स्थापित होने के बाद इसमें देशभर से जुड़े शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के नवीनतम और सुरक्षित डाटा का भंडारण यहां किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अब तक बोर्ड केवल 10वीं, 12वीं और अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) कराने तक ही सीमित था। डाटा सेंटर बनने के बाद बोर्ड की कार्यक्षमता में व्यापक विस्तार होगा। उन्होंने बताया कि डाटा सेंटर की मंजूरी हाल ही में चंडीगढ़ में हुई निदेशक मंडल की बैठक में दी गई है। इससे पहले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस परियोजना को मंजूरी दे चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

परीक्षा परिणामों में नहीं होगी देरी
डाटा सेंटर बनने के बाद बोर्ड की ओर से आयोजित किसी भी परीक्षा के परिणामों में अनावश्यक देरी नहीं होगी। डाटा सेंटर के लिए आवश्यक संसाधन बोर्ड स्वयं जुटाएगा और निर्माण पर आने वाला पूरा खर्च भी बोर्ड की ओर से वहन किया जाएगा।


सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को मिलेगा भरोसेमंद मंच
हाईटेक डाटा सेंटर के माध्यम से बोर्ड सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को डाटा संग्रहण व प्रबंधन के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। इसमें संस्थानों के नवीनतम व पुराने डाटा का सुरक्षित भंडारण किया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षित वेबसाइट संचालन के लिए भी संस्थानों को एक नया मंच मिलेगा।


वेबसाइट हैकिंग पर लगेगा प्रभावी अंकुश
डाटा सेंटर के माध्यम से बोर्ड अपनी वेबसाइट के हैक होने की घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण कर सकेगा। पूर्व में कई बार बोर्ड की वेबसाइट हैक होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिससे बोर्ड प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ा। डाटा सेंटर के संचालन से इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।


---------
स्टेज-3 डाटा सेंटर के मसौदे को मंजूरी मिल चुकी है। बोर्ड की ओर से स्थापित किया जाने वाला यह प्रदेश का पहला सरकारी डाटा सेंटर होगा। इसके बनने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रदेश की उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने में पूरी तरह सक्षम हो जाएगा। - डॉ. पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed