{"_id":"6952dc499ed407d8c80ddd6e","slug":"the-streets-will-be-reconstructed-a-shed-and-tiles-will-be-installed-in-the-community-center-and-rs-5-crore-will-be-spent-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147440-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: गलियों का होगा पुनर्निर्माण, सामुदायिक केंद्र में शेड और टाइल लगेंगी, 5 करोड़ खर्च होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: गलियों का होगा पुनर्निर्माण, सामुदायिक केंद्र में शेड और टाइल लगेंगी, 5 करोड़ खर्च होंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
फोटो 10: सोनीपत के मालवीय नगर में गली निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान व मेयर र
विज्ञापन
सोनीपत। विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने सोमवार को सुबह वार्ड 18 के श्याम नगर में नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक निखिल मदान ने बताया कि वार्ड 18 में श्याम नगर, मालवीय नगर और विकास नगर की गलियों का 2.42 करोड़ रुपये से निर्माण किया जाएगा।
सेक्टर 23 कम्युनिटी सेंटर में एक करोड़ रुपये से विकास कार्य किए जाएंगे। 68 लाख रुपये से हॉल का निर्माण, 32 लाख रुपये से शेड के नीचे फर्श का निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य किया जाएगा। मेयर राजीव जैन ने बताया कि वार्ड 20 में 2.64 करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
इन कार्यों में हैबिटेट क्लब के पास वाली मुख्य सड़क सहित 8 विभिन्न गलियों का सीसी से निर्माण किया जाएगा। साथ ही गलियों में मास्टिक लेयर बिछाई जाएगी। कुछ गलियों में सीवर और पेयजल लाइन डाली गई थी। इसके बाद सड़कों की हालत जर्जर हो गयी थी। ऐसी गलियों को भी पक्का किया जाएगा।
इस दौरान डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, निगम पार्षद नीतू दहिया, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, राजेश दहिया, जोगिंद्र प्रजापत व कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे।
Trending Videos
सेक्टर 23 कम्युनिटी सेंटर में एक करोड़ रुपये से विकास कार्य किए जाएंगे। 68 लाख रुपये से हॉल का निर्माण, 32 लाख रुपये से शेड के नीचे फर्श का निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य किया जाएगा। मेयर राजीव जैन ने बताया कि वार्ड 20 में 2.64 करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन कार्यों में हैबिटेट क्लब के पास वाली मुख्य सड़क सहित 8 विभिन्न गलियों का सीसी से निर्माण किया जाएगा। साथ ही गलियों में मास्टिक लेयर बिछाई जाएगी। कुछ गलियों में सीवर और पेयजल लाइन डाली गई थी। इसके बाद सड़कों की हालत जर्जर हो गयी थी। ऐसी गलियों को भी पक्का किया जाएगा।
इस दौरान डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, निगम पार्षद नीतू दहिया, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, राजेश दहिया, जोगिंद्र प्रजापत व कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे।