{"_id":"6952efcb6acd03708309d1ad","slug":"two-months-after-the-underwear-investigation-no-arrests-have-been-made-student-leaders-staged-a-protest-sonipat-news-c-17-roh1020-785517-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंत:वस्त्र जांच में दो माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं, छात्र नेताओं ने का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंत:वस्त्र जांच में दो माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं, छात्र नेताओं ने का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र नेताओं व कर्मचारियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों व छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारियों के अंत:वस्त्र जांच मामले में दो माह बाद भी निलंबित सहायक रजिस्ट्रार श्याम सुंदर, नौकरी से हटाए गए एचकेआरएन के तहत कार्यरत अनुबंधित सेनेटरी सुपरवाइजर वितेंदर व विनोद को गिरफ्तार नहीं किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी न कर विवि प्रशासन इन महिलाओं के समर्थन में आए छात्रों को पत्र जारी करके किसी न किसी तरीके से दबाव बना रहा है। इसके विरोध में छात्र नेताओं ने जारी पत्र की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।
छात्र नेता दिनेश कांगड़ा ने कहा कि एमडीयू में लगातार छात्र नेताओं और इन महिलाओं पर सेनेटरी पैड चेक करने के मामले को रफा-दफा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी एक छात्र नेता को आवाज उठाने पर विवि से बैन कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अब इन महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। सबसे शर्म की बात तो यह है कि अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस मौके पर भगत सिंह छात्र संगठन से हिमांशु देशवाल, कपिल फौजी, रवि नागर, सोनू भांजा, निखिल चौहान, रमन पवार, दीपक आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र नेताओं व कर्मचारियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों व छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारियों के अंत:वस्त्र जांच मामले में दो माह बाद भी निलंबित सहायक रजिस्ट्रार श्याम सुंदर, नौकरी से हटाए गए एचकेआरएन के तहत कार्यरत अनुबंधित सेनेटरी सुपरवाइजर वितेंदर व विनोद को गिरफ्तार नहीं किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी न कर विवि प्रशासन इन महिलाओं के समर्थन में आए छात्रों को पत्र जारी करके किसी न किसी तरीके से दबाव बना रहा है। इसके विरोध में छात्र नेताओं ने जारी पत्र की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र नेता दिनेश कांगड़ा ने कहा कि एमडीयू में लगातार छात्र नेताओं और इन महिलाओं पर सेनेटरी पैड चेक करने के मामले को रफा-दफा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी एक छात्र नेता को आवाज उठाने पर विवि से बैन कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अब इन महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। सबसे शर्म की बात तो यह है कि अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस मौके पर भगत सिंह छात्र संगठन से हिमांशु देशवाल, कपिल फौजी, रवि नागर, सोनू भांजा, निखिल चौहान, रमन पवार, दीपक आदि मौजूद रहे।