सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Women are leaving their kitchens and making their mark in sports.

Sonipat News: चूल्हा चाैका छोड़ खेल मैदान में गाैरव बढ़ा रहीं महिलाएं

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Tue, 30 Dec 2025 02:46 AM IST
विज्ञापन
Women are leaving their kitchens and making their mark in sports.
19...शहर के म​हिला आश्रम में पोषण योजना के तहत प्र​शि​क्षित की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं । स्रो
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

रोहतक। हरियाणा खेल राजधानी माने जाने वाले रोहतक में महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में बदलाव हो रहा है। महिलाएं चूल्हा चौका तक सीमित न रहकर खेल के मैदान तक देश और प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं।
खेलों में इस साल जहां क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं बेडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने चाइना ओपन में पीवी सिंधु को हरा कर उलटफेर किया। बाॅक्सर मीनाक्षी हुड्डा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन

लाडो लक्ष्मी, बीमा सखी सहित तमाम योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है। महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थलों पर फीडिंग रूम भी बनाए गए हैं जिनमें से एक नया बस स्टैंड जबकि दूसरा लघु चिड़ियाघर परिसर में बनाया गया है। शहर में लघु सचिवालय के बाहर, देवीलाल पार्क व नया बस स्टैंड परिसर में सहित तीन स्थानों पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट भी बनाए गए हैं।
-----
जिले में 800 महिलाएं बीमा सखी बनीं
बीमा सखी योजना से जिले में 800 महिलाएं जुड़ी हैं। यह एलआईसी की योजना है जिसका लक्ष्य महिलाओं को बीमा एजेंट बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना है। अधिकारियों का कहना है कि बीमा सखी के आवेदन करने के लिए महिलाएं नजदीकी एलआईसी ब्रांच, सीएससी सेंटर या पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। फॉर्म भरने और ट्रेनिंग के बाद महिला को बीमा सखी के रूप में काम करने का मौका मिलेगा और पहले तीन साल तक वजीफा भी मिलेगा।
---------------
1700 महिलाओं को मिला लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जिले में 17000 महिलाओं को लाभ मिला है। इसके तहत महिला लाभार्थियों को हर तीन महीने में 2100 की राशि सीधे बैंक खातों में मिल रही है जिससे कुल 6300 प्रति तिमाही हो जाते हैं। यह योजना 1 लाख वार्षिक आय तक के परिवारों की 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के लिए है जिसका लाभ रोहतक में महिलाएं उठा रहीं है।
---
लाखनमाजरा में शुरू हुआ द रोहतक रोशनी सेंटर
नाबार्ड की ओर से लाखनमाजरा में द रोहतक रोशनी नाम से सिलाई, ब्लाॅक प्रिंट व डाई सेंटर का 12 दिसंबर को उद्घाटन किया गया था। चंडीगढ़ से चीफ जनरल मैनेजर निवेदिता तिवारी ने नाबार्ड के सेंटर का शुभारंभ किया जिसमें कुल 60 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके 10-10 महिलाओं के ग्रुप बनाए गए हैं। 15 जनवरी से महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण लेने वाली इन 60 महिलाओं को सिलाई, डाई व ब्लॉक प्रिंट में पारंगत किया जाएगा।
-------------
मातृशक्ति उद्यमिता योजना...45 महिला उद्यमियों को मिली 73,557 की सब्सिडी
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए हरियाणा सरकार की ओर से मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की गई है जिसके तहत बैंकों से उनको 5 लाख रुपये तक का ऋण दिलवाने की व्यवस्था की गई है। हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से यह योजना चलाई जा रही है जिसके तहत 18 से 60 वर्ष के बीच आयु वाली 45 महिला उद्यमियों को अब तक 73,557 रुपये की सब्सिडी महिलाओं को प्रदान की गई है।
---------------
व्यक्तिगत ऋण योजना...72 महिलाओं को 11 लाख 50 हजार की सब्सिडी मिली
हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत 72 महिलाओं को 11 लाख 50 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को एक लाख रुपये तक का ऋण दिलाने की व्यवस्था की गई है। हरियाणा की स्थाई निवासी महिलाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत महिलाएं ब्यूटी पार्लर, कपड़े की दुकान, फूड स्टाॅल, टिफिन सर्विस, टेलरिंग, परचून की दुकान व सैलून आदि काम शुरू कर सकती हैं।
--------------
देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 13 लड़कियों को मिला ऋण

देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने वाली युवतियों व महिलाओं को ब्याज दर में 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जा रहा है। जिसके तहत जिले में 37 लाख 76 हजार 710 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई जिनमें से 13 लड़कियां विदेशों में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
------------
अनुसूचित जाति की महिलाओं को मिले लाभ
अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की ओर से इस साल 19 महिलाओं को अलग-अलग योजनाओं के तहत 6 लाख 50 हजार रुपये की सब्सिडी का लाभ दिया गया है। माइक्रो फाइनेंस योजना के तहत 9 महिलाओं को एक-एक लाख रुपये का लाभ दिलवाया गया जिसमें 50-50 हजार रुपये की सब्सिडी रही। 4 महिलाओं को टर्म लोन योजना के तहत 2-2 लाख रुपये का लाभ दिलवाया गया। इस पर 50-50 हजार रुपये सब्सिडी रही। पांच महिलाओं को बैंक टाइअप के तहत 1-1 लाख का लाभ दिलवाया गया और 50-50 हजार रुपये की सब्सिडी रही। वहीं एक सफाई कर्मी की पत्नी को एक लाख का लाभ दिलवाया गया जिस पर 50 हजार रुपये सब्सिडी रही।
---------------
11551 महिलाओं को मिला पोषण योजना का लाभ
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 5964 गर्भवती जबकि 5593 स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण योजना का लाभ दिया गया है। जिले में कुल 11551 महिलाओं को इसका लाभ इस साल मिला है। जिसके लिए विभाग की ओर से जिला में 1004 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है।
-----------

महिला सरपंच कश्मीरी ने सुधारी गांव की दशा
वर्ष 2022 से लाहली गांव की सरपंच रही कश्मीरी कलसन ने बताया कि उन्होंने गांव में महिलाओं के लिए लाइब्रेरी बनवाई है व उनके लिए ओपन जिम भी तैयार कराया है। गांव में कूड़ा उठान के लिए घर-घर गाड़ी भी भेजी जा रही है ताकि गांव में स्वच्छता बनी रहे। गांव में पहले काफी अवैध कब्जे थे, सरपंच बनने के बाद इन्हें हटवाया गया। पानी की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान किया और गांव में जलघर बनवाने के साथ ही आरओ प्लांट लगाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
---------
2025 में महिलाओं की उपलब्धियां
-किक्रेटर शैफाली वर्मा की महिला विश्व कप में टीम के साथ शानदार व ऐतिहासिक जीत।
-बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने चाइना ओपन 2025 में ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराया।
-बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सम्मान।
--------
कड़वी यादें...महिला वर्ग को इन वारदातों ने किया असहज
-28 फरवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की गला घोंटकर हत्या। एक मार्च को सूटकेस में सांपला बस स्टैंड पर मिला था शव।
-02 अक्तूबर को सहमति संबंध में रह रही महिला उर्मिला की गला घोंटकर हत्या।
-18 अक्तूबर को काहनी में गांव के युवक से कोर्ट मैरिज करने वाली सपना की भाई ने साथियों संग गोली मारकर हत्या।
-25 नवंबर को यूपी की महिला प्रियंका की माथे में गोली मारकर हत्या। जेएनएल की पटरी पर मिला शव। पति अब तक फरार।
-25 दिसंबर को माता दरवाजा चौक पर ब्यूटीपार्लर माया की गला काटकर हत्या, आरोप में भाई गिरफ्तार।

19...शहर के महिला आश्रम में पोषण योजना के तहत प्रशिक्षित की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं । स्रो

19...शहर के महिला आश्रम में पोषण योजना के तहत प्रशिक्षित की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं । स्रो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed