{"_id":"616deb3c2f0c22305f0b804f","slug":"three-other-accused-on-police-radar-of-kundli-border-murder-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: तीन अन्य आरोपी पुलिस की रडार पर, दो की हुई पहचान, कई अहम वीडियो पुलिस के हाथ लगे ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: तीन अन्य आरोपी पुलिस की रडार पर, दो की हुई पहचान, कई अहम वीडियो पुलिस के हाथ लगे
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 19 Oct 2021 03:29 AM IST
विज्ञापन
सार
कुंडली बॉर्डर पर तरनतारन के गांव चीमा खुर्द के लखबीर सिंह की 15 अक्तूबर को हत्या कर दी गई थी। इस मामले पुलिस चार आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर निशानदेही करेगी, साथ ही नक्शा तैयार किया जाएगा।

हत्या आरोपियों को कोर्ट में लेकर जाती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन स्थल के पास पंजाब के तरनतारन के लखबीर की नृशंस हत्या करने के मामले में तीन और आरोपी पुलिस की रडार पर हैं, जिनमें से दो की पहचान करने का दावा किया जा रहा है। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अलावा भी कई अहम वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर निशानदेही कराकर नक्शा तैयार करने की तैयारी भी कर ली है।
कुंडली बॉर्डर पर तरनतारन स्थित गांव चीमा खुर्द के लखबीर सिंह (35) की 15 अक्तूबर (शुक्रवार) को तड़के हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप निहंगों पर लगा था। निहंगों ने लखबीर पर धार्मिक ग्रंथ से बेअदबी करने का आरोप लगाया था। मामले में सरबजीत सिंह, भगवंत सिंह, गोविंद प्रीत व नारायण सिंह आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस की अब तक कि जांच में सामने आया है कि मामले में तीन अन्य आरोपी भी शामिल थे। इनमें से दो की पहचान का दावा भी किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पुलिस जल्द घटनास्थल का मुआयना करेगी। इसके बाद निशानदेही कराने के साथ ही इसका पूरा नक्शा तैयार कराया जाएगा। पुलिस मामले में हर सुबूत जुटाकर दोषियों को सजा दिलाने को प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: एसकेएम का दावा- देशभर में पूरी तरह सफल रहा रेल रोको आंदोलन, सोनीपत में ट्रैक जाम करने पर 100 पर केस
पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अलावा भी कई अहम वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं। इनमें आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी मिली है। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों ने वायरल व अन्य वीडियो की जांच व उनसे सुबूत जुटाने के लिए एएसपी खरखौदा मयंक गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी बनाई है। वह गहनता से जांच कर सुबूत जुटाएंगे।
सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही पुलिस
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस को फुटेज से भी अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है। पुलिस इसे लेकर हर पहलू को खंगाल रही है, जिससे मामले की जांच को अंजाम तक पहुंचाया जा सके।
वीडियो में साथ खड़े लोगों की भूमिका की भी होगी जांच
पुलिस टीम का कहना है कि बेशक हत्या के मामले में अभी तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही तीन अन्य की संलिप्तता मिली है। उसके बावजूद वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच करेंगे। अगर अन्य की भूमिका सामने आती है तो उसका भी पता लगाया जाएगा।

कुंडली बॉर्डर पर तरनतारन स्थित गांव चीमा खुर्द के लखबीर सिंह (35) की 15 अक्तूबर (शुक्रवार) को तड़के हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप निहंगों पर लगा था। निहंगों ने लखबीर पर धार्मिक ग्रंथ से बेअदबी करने का आरोप लगाया था। मामले में सरबजीत सिंह, भगवंत सिंह, गोविंद प्रीत व नारायण सिंह आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस की अब तक कि जांच में सामने आया है कि मामले में तीन अन्य आरोपी भी शामिल थे। इनमें से दो की पहचान का दावा भी किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पुलिस जल्द घटनास्थल का मुआयना करेगी। इसके बाद निशानदेही कराने के साथ ही इसका पूरा नक्शा तैयार कराया जाएगा। पुलिस मामले में हर सुबूत जुटाकर दोषियों को सजा दिलाने को प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: एसकेएम का दावा- देशभर में पूरी तरह सफल रहा रेल रोको आंदोलन, सोनीपत में ट्रैक जाम करने पर 100 पर केस
पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अलावा भी कई अहम वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं। इनमें आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी मिली है। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों ने वायरल व अन्य वीडियो की जांच व उनसे सुबूत जुटाने के लिए एएसपी खरखौदा मयंक गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी बनाई है। वह गहनता से जांच कर सुबूत जुटाएंगे।
सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही पुलिस
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस को फुटेज से भी अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है। पुलिस इसे लेकर हर पहलू को खंगाल रही है, जिससे मामले की जांच को अंजाम तक पहुंचाया जा सके।
वीडियो में साथ खड़े लोगों की भूमिका की भी होगी जांच
पुलिस टीम का कहना है कि बेशक हत्या के मामले में अभी तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही तीन अन्य की संलिप्तता मिली है। उसके बावजूद वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच करेंगे। अगर अन्य की भूमिका सामने आती है तो उसका भी पता लगाया जाएगा।
युवक की हत्या के मामले में तीन अन्य आरोपी पुलिस की रडार पर हैं। एक-दो ही पहचान भी हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वायरल वीडियो के अलावा भी कुछ अहम वीडियो हाथ लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ही निशानदेही कराकर नक्शा भी तैयार करेगी। कानून अपना काम करेगा, किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। - जश्नदीप सिंह रंधावा, एसपी सोनीपत