{"_id":"69138a8961714bad440f85ab","slug":"200-students-took-the-science-exam-of-amar-ujala-olympiad-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-146686-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: अमर उजाला ओलंपियाड की 200 ने दी विज्ञान की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: अमर उजाला ओलंपियाड की 200 ने दी विज्ञान की परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
आदर्श विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में ओलंपियाड की परीक्षा देते विद्यार्थी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को ओलंपियाड परीक्षा करवाई गई। परीक्षा में जिलेभर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान प्रात: व सायं के सत्र में परीक्षा करवाई गई। विज्ञान विषय की परीक्षा करवाई गई। परीक्षा के लिए जिलेभर के स्कूलों के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था।
इस दौरान एसडी मॉडल स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, शिवालिक एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल में करवाई गई। वहीं सायंकालीन सत्र की परीक्षा अमर उजाला कार्यालय में करवाई गई। इसके अलावा जिले के अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने अमर उजाला की साइट पर पंजीकरण के आधार पर परीक्षा दी।
इस दौरान परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। विद्यार्थियों के साथ पहुंचे अभिभावकों ने अमर उजाला की योजना की प्रशंसा की। अभिभावकों ने कहा कि इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता और अपनी कमियां दूर करने का मौका मिलता है।
अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य देशभर के विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे न केवल यह जान सकें कि वे अपने समकक्ष विद्यार्थियों के बीच कहां खड़े हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का अनुभव भी प्राप्त कर सकें। इस ओलंपियाड के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में खुद को परखने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का अवसर मिलता है।
जिला स्तर पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को मेडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। राज्य स्तर पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को नकद पुरस्कार, शील्ड व प्रमाण पत्र राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
Trending Videos
जगाधरी। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को ओलंपियाड परीक्षा करवाई गई। परीक्षा में जिलेभर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान प्रात: व सायं के सत्र में परीक्षा करवाई गई। विज्ञान विषय की परीक्षा करवाई गई। परीक्षा के लिए जिलेभर के स्कूलों के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था।
इस दौरान एसडी मॉडल स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, शिवालिक एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल में करवाई गई। वहीं सायंकालीन सत्र की परीक्षा अमर उजाला कार्यालय में करवाई गई। इसके अलावा जिले के अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने अमर उजाला की साइट पर पंजीकरण के आधार पर परीक्षा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। विद्यार्थियों के साथ पहुंचे अभिभावकों ने अमर उजाला की योजना की प्रशंसा की। अभिभावकों ने कहा कि इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता और अपनी कमियां दूर करने का मौका मिलता है।
अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य देशभर के विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे न केवल यह जान सकें कि वे अपने समकक्ष विद्यार्थियों के बीच कहां खड़े हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का अनुभव भी प्राप्त कर सकें। इस ओलंपियाड के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में खुद को परखने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का अवसर मिलता है।
जिला स्तर पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को मेडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। राज्य स्तर पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को नकद पुरस्कार, शील्ड व प्रमाण पत्र राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।