{"_id":"6914eeed5e90827589005783","slug":"the-number-of-high-schools-will-increase-in-the-district-secondary-schools-will-be-upgraded-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-146690-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: जिले में बढ़ेगी उच्च विद्यालयों की संख्या, माध्यमिक किए जाएंगे अपग्रेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: जिले में बढ़ेगी उच्च विद्यालयों की संख्या, माध्यमिक किए जाएंगे अपग्रेड
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन
जिला शिक्षा सदन कार्यालय यमुनानगर। आर्काइव
- फोटो : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में राज्य प्रगति डैशबोर्ड पर मेगा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (डीआईपीआरओ)
विज्ञापन
अभय सिंह
जगाधरी। जिले में राजकीय उच्च विद्यालयों की संख्या बढ़ाने की शिक्षा विभाग ने योजना बनाई है। इसके लिए जिले के माध्यमिक विद्यालयों को अपग्रेड किया जाएगा। विभाग ने विद्यालय अपग्रेड करने के लिए सभी जिलों से उनके माध्यमिक विद्यालयों की जानकारी मांगी है। विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। वहीं, निदेशालय ने विद्यालय अपग्रेड करने की रिपोर्ट बनाने के लिए प्रारूप जारी किया है। निदेशालय के आदेशों के बाद जिले के सभी अधिकारी इसमें जुट गए हैं।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों अपग्रेड करने के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र जारी किया गया है। पत्र में निदेशालय ने अपग्रेड के लिए माध्यमिक विद्यालयों का ब्योरा मांगा है। वहीं, ब्योरा देने के लिए निदेशालय की ओर से प्रोफार्मा भी दिया गया है। अधिकारियों को प्रोफार्मा के अनुसार ही स्कूलों की जानकारी देनी होगी। इस प्रफोर्मा में विद्यालय की भूमि, कमरों, विद्यार्थियों की संख्या, दो स्कूलों के बीच दूरी, कमरों की संख्या सहित अन्य श्रेणी बनाई गई है। निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को तीन दिन में यह रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं, जिला शिक्षा सदन कार्यालय की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों की दो दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। यदि सब कुछ सही रहा तो जल्द ही जिले में उच्च विद्यालयों की संख्या बढ़ जाएगी। बता दें कि जिले में कुल 916 स्कूल हैं। इसमें 111 वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालय शामिल हैं। प्राथमिक पाठशालाओं की संख्या 594 और माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 215 है। विद्यालय अपग्रेड होने से विद्यार्थियों को काफी लाभ पहुंचेगा। विद्यालय अपग्रेड होने से ज्यादा सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को होगी।
अपग्रेड के लिए शर्तें
शिक्षा निदेशालय के प्रारूप में स्कूल अपग्रेड के सभी बिंदु दिए गए हैं। इसके लिए विद्यालय में कमरों की संख्या 14 होनी चाहिए। विद्यार्थियों की संख्या छठी से आठवीं तक 210 होनी चाहिए। इसके अलावा स्कूल में टीजीटी के स्वीकृत पद, कार्यरत टीजीटी, रेशनलाइजेशन टीजीटी पद, रिक्त टीजीटी पदों की जानकारी देनी होगी। वहीं, माध्यमिक से उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दूरी पांच किलोमीटर होनी का मानक तय किया गया है। स्कूल दो एकड़ भूमि में बना होना चाहिए। वहीं, पांच किलोमीटर में चल रहे वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नौवीं व दसवीं में विद्यार्थियों की संख्या व विद्यालय का नाम प्रोफार्मा में भर कर देना होगा। यह प्रोफार्मा पूरा करने के लिए अधिकारियों के पास दो दिन का समय है।
निदेशालय की ओर से माध्यमिक विद्यालय अपग्रेड करने की योजना है। इसके लिए निदेशालय ने अपग्रेड करने के लिए जिले के माध्यमिक विद्यालयों की सूची मांगी है। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। दो दिन में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
- प्रेमलता, जिला शिक्षा अधिकारी
Trending Videos
जगाधरी। जिले में राजकीय उच्च विद्यालयों की संख्या बढ़ाने की शिक्षा विभाग ने योजना बनाई है। इसके लिए जिले के माध्यमिक विद्यालयों को अपग्रेड किया जाएगा। विभाग ने विद्यालय अपग्रेड करने के लिए सभी जिलों से उनके माध्यमिक विद्यालयों की जानकारी मांगी है। विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। वहीं, निदेशालय ने विद्यालय अपग्रेड करने की रिपोर्ट बनाने के लिए प्रारूप जारी किया है। निदेशालय के आदेशों के बाद जिले के सभी अधिकारी इसमें जुट गए हैं।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों अपग्रेड करने के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र जारी किया गया है। पत्र में निदेशालय ने अपग्रेड के लिए माध्यमिक विद्यालयों का ब्योरा मांगा है। वहीं, ब्योरा देने के लिए निदेशालय की ओर से प्रोफार्मा भी दिया गया है। अधिकारियों को प्रोफार्मा के अनुसार ही स्कूलों की जानकारी देनी होगी। इस प्रफोर्मा में विद्यालय की भूमि, कमरों, विद्यार्थियों की संख्या, दो स्कूलों के बीच दूरी, कमरों की संख्या सहित अन्य श्रेणी बनाई गई है। निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को तीन दिन में यह रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं, जिला शिक्षा सदन कार्यालय की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों की दो दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। यदि सब कुछ सही रहा तो जल्द ही जिले में उच्च विद्यालयों की संख्या बढ़ जाएगी। बता दें कि जिले में कुल 916 स्कूल हैं। इसमें 111 वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालय शामिल हैं। प्राथमिक पाठशालाओं की संख्या 594 और माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 215 है। विद्यालय अपग्रेड होने से विद्यार्थियों को काफी लाभ पहुंचेगा। विद्यालय अपग्रेड होने से ज्यादा सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपग्रेड के लिए शर्तें
शिक्षा निदेशालय के प्रारूप में स्कूल अपग्रेड के सभी बिंदु दिए गए हैं। इसके लिए विद्यालय में कमरों की संख्या 14 होनी चाहिए। विद्यार्थियों की संख्या छठी से आठवीं तक 210 होनी चाहिए। इसके अलावा स्कूल में टीजीटी के स्वीकृत पद, कार्यरत टीजीटी, रेशनलाइजेशन टीजीटी पद, रिक्त टीजीटी पदों की जानकारी देनी होगी। वहीं, माध्यमिक से उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दूरी पांच किलोमीटर होनी का मानक तय किया गया है। स्कूल दो एकड़ भूमि में बना होना चाहिए। वहीं, पांच किलोमीटर में चल रहे वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नौवीं व दसवीं में विद्यार्थियों की संख्या व विद्यालय का नाम प्रोफार्मा में भर कर देना होगा। यह प्रोफार्मा पूरा करने के लिए अधिकारियों के पास दो दिन का समय है।
निदेशालय की ओर से माध्यमिक विद्यालय अपग्रेड करने की योजना है। इसके लिए निदेशालय ने अपग्रेड करने के लिए जिले के माध्यमिक विद्यालयों की सूची मांगी है। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। दो दिन में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
- प्रेमलता, जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा सदन कार्यालय यमुनानगर। आर्काइव- फोटो : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में राज्य प्रगति डैशबोर्ड पर मेगा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए। (डीआईपीआरओ)