{"_id":"6914ef2aee48a1d97607f594","slug":"streets-and-drains-will-be-constructed-with-an-expenditure-of-rs-9340-lakh-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-146705-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: 93.40 लाख रुपये से गलियों और नालियों का किया जाएगा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: 93.40 लाख रुपये से गलियों और नालियों का किया जाएगा निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। मेयर सुमन बहमनी ने वार्ड तीन के मुकारबपुर गांव में 45.86 लाख रुपये से बनने वाली विभिन्न गलियों व नालियों का शिलान्यास किया। साथ ही मुकारबपुर में 88.36 लाख रुपये की लागत से बन चुकी मुख्य फिरनी व विभिन्न गलियों व नालियों का लोकार्पण किया।
इसके बाद विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के साथ मेयर ने वार्ड 15 में 47.54 लाख की लागत से बनने वाली बॉबी स्वीट हाउस से श्याम मिष्ठान भंडार छोटी लाइन तक बनने वाली सड़क के कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि जहां पहले कीचड़युक्त व क्षतिग्रस्त गलियां थी, वहां अब पक्की और बेहतर गलियों का निर्माण किया जा रहा है। निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया जा रहा है। हर वार्ड में आमजन को शादी समारोह, धार्मिक, सामाजिक व अन्य कार्यक्रम करने के लिए सामुदायिक केंद्र बनाए गए हैं। निगम प्रशासन और सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक शहरी वातावरण मिले।
मेयर ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग करें और शहर को बेहतर बनाने में सहभागिता निभाएं।
Trending Videos
यमुनानगर। मेयर सुमन बहमनी ने वार्ड तीन के मुकारबपुर गांव में 45.86 लाख रुपये से बनने वाली विभिन्न गलियों व नालियों का शिलान्यास किया। साथ ही मुकारबपुर में 88.36 लाख रुपये की लागत से बन चुकी मुख्य फिरनी व विभिन्न गलियों व नालियों का लोकार्पण किया।
इसके बाद विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के साथ मेयर ने वार्ड 15 में 47.54 लाख की लागत से बनने वाली बॉबी स्वीट हाउस से श्याम मिष्ठान भंडार छोटी लाइन तक बनने वाली सड़क के कार्य का शिलान्यास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि जहां पहले कीचड़युक्त व क्षतिग्रस्त गलियां थी, वहां अब पक्की और बेहतर गलियों का निर्माण किया जा रहा है। निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया जा रहा है। हर वार्ड में आमजन को शादी समारोह, धार्मिक, सामाजिक व अन्य कार्यक्रम करने के लिए सामुदायिक केंद्र बनाए गए हैं। निगम प्रशासन और सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक शहरी वातावरण मिले।
मेयर ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग करें और शहर को बेहतर बनाने में सहभागिता निभाएं।