{"_id":"6914ef122deb7ca59b0f1081","slug":"vigilance-increased-at-the-railway-station-special-commando-squad-deployed-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-146691-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सतर्कता विशेष कमांडो दस्ता किया तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सतर्कता विशेष कमांडो दस्ता किया तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। दिल्ली कार बम धमाके के बाद रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख रही है। ट्रेन चलने के बाद प्लेटफाॅर्म पर यात्री कम सुरक्षा कर्मी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान आने वाले लोगों व उनके सामान की जांच की रही है। मंगलवार को स्टेशन पर पूरे दिन विशेष कमांडो दस्ते की परेड होती रही। यही नहीं पुलिस जम्मूतवी, दिल्ली, राजस्थान की ट्रेनों में विशेष नजर रखे हुए हैं। स्टेशन पर पहुंची ट्रेनों में जांच की जा रही है।
वहीं, ट्रेन की गार्द से अपडेट लिया जा रहा है। रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की आठ टीमों का गठन किया गया है, जो दिन-रात नजर गड़ाए है। वहीं, स्टेशन पर विशेष कमांडो दस्ता लगाया गया है। इस दौरान जीआरपी, आरपीएफ ने कमांडो दस्ते के साथ पूरे स्टेशन परिसर में अभियान चलाया।
अलर्ट के चलते यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ का भारी बंदोबस्त दिखा। थाना राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि यमुनानगर-जगाधरी के साथ जगाधरी वर्कशॉप, दराजपुर, कलानौर स्टेशनों पर भी निगरानी की जा रही है। इसके लिए गश्त पार्टी बनाई गई है। गश्त पार्टियां जिले के अन्य स्टेशनों पर जा कर जांच कर रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के सभी रास्तों पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, जमना गली अंडर पास से स्टेशन पर आने वाले रास्ते पर निगरानी की जा रही है।
Trending Videos
जगाधरी। दिल्ली कार बम धमाके के बाद रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख रही है। ट्रेन चलने के बाद प्लेटफाॅर्म पर यात्री कम सुरक्षा कर्मी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान आने वाले लोगों व उनके सामान की जांच की रही है। मंगलवार को स्टेशन पर पूरे दिन विशेष कमांडो दस्ते की परेड होती रही। यही नहीं पुलिस जम्मूतवी, दिल्ली, राजस्थान की ट्रेनों में विशेष नजर रखे हुए हैं। स्टेशन पर पहुंची ट्रेनों में जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, ट्रेन की गार्द से अपडेट लिया जा रहा है। रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की आठ टीमों का गठन किया गया है, जो दिन-रात नजर गड़ाए है। वहीं, स्टेशन पर विशेष कमांडो दस्ता लगाया गया है। इस दौरान जीआरपी, आरपीएफ ने कमांडो दस्ते के साथ पूरे स्टेशन परिसर में अभियान चलाया।
अलर्ट के चलते यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ का भारी बंदोबस्त दिखा। थाना राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि यमुनानगर-जगाधरी के साथ जगाधरी वर्कशॉप, दराजपुर, कलानौर स्टेशनों पर भी निगरानी की जा रही है। इसके लिए गश्त पार्टी बनाई गई है। गश्त पार्टियां जिले के अन्य स्टेशनों पर जा कर जांच कर रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के सभी रास्तों पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, जमना गली अंडर पास से स्टेशन पर आने वाले रास्ते पर निगरानी की जा रही है।