{"_id":"6914ee3518dc8ece0f095b10","slug":"ba-student-kajal-first-in-poetry-recitation-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-146712-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: कविता पाठ में बीए की काजल प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: कविता पाठ में बीए की काजल प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
प्रतियोगिता में बनाई पेंटिंग दिखाती प्रतिभागियों के साथ स्टाफ। संस्थान
विज्ञापन
व्यासपुर। राजकीय महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कविता पाठ, नारा लेखन, शिल्प तथा व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता कराई गई। वहीं कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए की काजल, द्वितीय बीसीए की सलोनी तथा तृतीय बीकॉम की छात्रा पायल को मिला। नारा लेखन में एमकॉम की राशि प्रथम, द्वितीय नमिता तथा तृतीय बीए की कोमल रही। इसी तरह शिल्प प्रतियोगिता में बीए की सिमरन प्रथम, द्वितीय स्मृति तथा तृतीय स्थान बुशरा ने प्राप्त किया। व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम की छात्रा अंशिका, द्वितीय स्थान पर अनु तथा तृतीय स्थान पर मीनू ने पाया।
इस दौरान उप प्राचार्य डॉ. रमेश धारीवाल ने कहा कि जिस भी युग में नारी को सम्मान मिला है। उसे युग को स्वर्णिम युग माना गया है क्योंकि नारी ही वह शक्ति है जो अपने पिता और पति दोनों के घर को संवारने की ताकत रखती है। प्राचार्या ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
इस दौरान उप प्राचार्य डॉ. रमेश धारीवाल ने कहा कि जिस भी युग में नारी को सम्मान मिला है। उसे युग को स्वर्णिम युग माना गया है क्योंकि नारी ही वह शक्ति है जो अपने पिता और पति दोनों के घर को संवारने की ताकत रखती है। प्राचार्या ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन