{"_id":"69614bf397e2c6d1260dfc14","slug":"35-lakh-rupees-were-looted-by-promising-to-send-them-abroad-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-149595-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: विदेश भेजने का झांसा देकर 35 लाख रुपये हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: विदेश भेजने का झांसा देकर 35 लाख रुपये हड़पे
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर। विदेश जाकर बेहतर भविष्य बनाने का सपना देख रहे युवाओं को निशाना बनाकर ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आए तीन मामलों में आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर कुल 35 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने तीनों शिकायतों की जांच के बाद संबंधित आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला गांव खेड़ी रांगडान निवासी मुस्ताक से जुड़ा है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह रोजगार के लिए विदेश जाना चाहता था। मई 2025 में उसकी मुलाकात शहर के चोपड़ा गार्डन क्षेत्र में कार्यालय चलाने वाले अजय कुमार, प्रदीप सिंह और तरनप्रीत सिंह से हुई। आरोपियों ने खुद को विदेश की कंपनियों से टाइअप होने का दावा करते हुए ऑस्ट्रेलिया भेजने का भरोसा दिलाया। इस पर मुस्ताक ने सात लाख रुपये उन्हें दे दिए। इसके बाद न तो वीजा मिला और न ही विदेश भेजा गया। संपर्क करने पर आरोपियों के मोबाइल बंद मिले और जब वह कार्यालय पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था। ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दी।
पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
दूसरा मामला व्यासपुर थाना क्षेत्र के गांव मारवां कला का है। यहां निवासी सुभाष चंद्र राणा ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पढ़ाई के बाद विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसकी पहचान लाडवा निवासी अंकित कुमार, अमित राणा और ज्योति मनोहर से हुई। आरोपियों ने विदेश भेजने का झांसा देकर चार लाख 36 हजार रुपये ले लिए। तय समय बीतने के बावजूद न तो वीजा लगा और न ही कोई प्रक्रिया पूरी हुई। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
तीसरे मामले में 24 लाख की ठगी
तीसरा मामला गांव ढलौर निवासी सुरेंद्र कुमार का है। उसने शिकायत में बताया कि अगस्त 2025 में रमनदीप सिंह और परविंदर कौर ने उसके बेटे को विदेश भेजने का दावा करते हुए 24 लाख रुपये ले लिए। इसके बावजूद न तो उसके बेटे को विदेश भेजा गया और न ही रकम लौटाई गई। दबाव बनाने पर आरोपियों ने धमकियां देना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में भी दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पहला मामला गांव खेड़ी रांगडान निवासी मुस्ताक से जुड़ा है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह रोजगार के लिए विदेश जाना चाहता था। मई 2025 में उसकी मुलाकात शहर के चोपड़ा गार्डन क्षेत्र में कार्यालय चलाने वाले अजय कुमार, प्रदीप सिंह और तरनप्रीत सिंह से हुई। आरोपियों ने खुद को विदेश की कंपनियों से टाइअप होने का दावा करते हुए ऑस्ट्रेलिया भेजने का भरोसा दिलाया। इस पर मुस्ताक ने सात लाख रुपये उन्हें दे दिए। इसके बाद न तो वीजा मिला और न ही विदेश भेजा गया। संपर्क करने पर आरोपियों के मोबाइल बंद मिले और जब वह कार्यालय पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था। ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
दूसरा मामला व्यासपुर थाना क्षेत्र के गांव मारवां कला का है। यहां निवासी सुभाष चंद्र राणा ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पढ़ाई के बाद विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसकी पहचान लाडवा निवासी अंकित कुमार, अमित राणा और ज्योति मनोहर से हुई। आरोपियों ने विदेश भेजने का झांसा देकर चार लाख 36 हजार रुपये ले लिए। तय समय बीतने के बावजूद न तो वीजा लगा और न ही कोई प्रक्रिया पूरी हुई। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
तीसरे मामले में 24 लाख की ठगी
तीसरा मामला गांव ढलौर निवासी सुरेंद्र कुमार का है। उसने शिकायत में बताया कि अगस्त 2025 में रमनदीप सिंह और परविंदर कौर ने उसके बेटे को विदेश भेजने का दावा करते हुए 24 लाख रुपये ले लिए। इसके बावजूद न तो उसके बेटे को विदेश भेजा गया और न ही रकम लौटाई गई। दबाव बनाने पर आरोपियों ने धमकियां देना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में भी दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।