{"_id":"69614bdca25cff1c36089ea4","slug":"436-lakh-rupees-were-snatched-by-luring-people-to-send-them-to-uk-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-149608-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: यूके भेजने का झांसा देकर 4.36 लाख रुपये हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: यूके भेजने का झांसा देकर 4.36 लाख रुपये हड़पे
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यासपुर। विदेश भेजकर नौकरी और पढ़ाई का सपना दिखाकर एक युवक से 4 लाख 36 हजार 850 रुपये की ठगी, चेक बाउंस और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपी अमित राणा, अनू चौधरी, ज्योति मनोहर और अंकित पर धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मारवा कलां निवासी सुभाष चंद राणा ने पुलिस अधीक्षक यमुनानगर को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे धीरज कुमार ने बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है और वह विदेश जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहता था। सितंबर 2024 में अमित राणा और ज्योति मनोहर के माध्यम से उसके बेटे के लिए एजुकेशन लोन कराया गया और स्पेन जाने के लिए कागजात जमा कराए गए, लेकिन स्पेन से वीजा रिफ्यूज हो गया।
इसके बाद सुभाष चंद आरोपियों के कार्यालय पहुंचा और लोन की राशि यूके के लिए ट्रांसफर कर फाइल किसी अन्य एजेंट से लगवाने की बात कही। आरोप है कि अमित राणा और ज्योति मनोहर ने भरोसा दिलाया कि वे खुद ही यूके की फाइल लगाएंगे और जल्द वीजा दिलवा देंगे। 27 दिसंबर 2024 को उसे लाडवा स्थित ऑफिस बुलाया गया, जहां उसकी बात अंकित और अनु चौधरी से भी करवाई गई। चारों ने आश्वासन दिया कि 25 जनवरी 2025 तक यूके का वीजा लग जाएगा।
आरोप है कि एम्बेसी फीस, मेडिकल, इंश्योरेंस और अन्य खर्चों के नाम पर लाखों रुपये मांगे गए। 31 दिसंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ हुल, लंदन से ऑफर लेटर मंगवाया गया, जिसमें 25 जनवरी 2025 से कोर्स शुरू होना बताया गया। इसके बाद आरोपियों के कहने पर पीड़ित ने अपनी पत्नी के पीएनबी खाते से 3.42 लाख रुपये अंकित और अनु चौधरी के खातों में ट्रांसफर करा दिए। इसके अलावा 90 हजार रुपये और 4,850 रुपये मेडिकल व अन्य खर्चों के नाम पर लिए गए।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने यूनिवर्सिटी में फीस जमा नहीं कराई, जिससे ऑफर लेटर भी समाप्त हो गया। वीजा तय समय तक नहीं आया और आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। बाद में उन्होंने 4,36,850 रुपये का चेक दिया, जो बैंक में पर्याप्त राशि न होने के कारण बाउंस हो गया। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर धमकी भी दी गईं।
Trending Videos
गांव मारवा कलां निवासी सुभाष चंद राणा ने पुलिस अधीक्षक यमुनानगर को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे धीरज कुमार ने बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है और वह विदेश जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहता था। सितंबर 2024 में अमित राणा और ज्योति मनोहर के माध्यम से उसके बेटे के लिए एजुकेशन लोन कराया गया और स्पेन जाने के लिए कागजात जमा कराए गए, लेकिन स्पेन से वीजा रिफ्यूज हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सुभाष चंद आरोपियों के कार्यालय पहुंचा और लोन की राशि यूके के लिए ट्रांसफर कर फाइल किसी अन्य एजेंट से लगवाने की बात कही। आरोप है कि अमित राणा और ज्योति मनोहर ने भरोसा दिलाया कि वे खुद ही यूके की फाइल लगाएंगे और जल्द वीजा दिलवा देंगे। 27 दिसंबर 2024 को उसे लाडवा स्थित ऑफिस बुलाया गया, जहां उसकी बात अंकित और अनु चौधरी से भी करवाई गई। चारों ने आश्वासन दिया कि 25 जनवरी 2025 तक यूके का वीजा लग जाएगा।
आरोप है कि एम्बेसी फीस, मेडिकल, इंश्योरेंस और अन्य खर्चों के नाम पर लाखों रुपये मांगे गए। 31 दिसंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ हुल, लंदन से ऑफर लेटर मंगवाया गया, जिसमें 25 जनवरी 2025 से कोर्स शुरू होना बताया गया। इसके बाद आरोपियों के कहने पर पीड़ित ने अपनी पत्नी के पीएनबी खाते से 3.42 लाख रुपये अंकित और अनु चौधरी के खातों में ट्रांसफर करा दिए। इसके अलावा 90 हजार रुपये और 4,850 रुपये मेडिकल व अन्य खर्चों के नाम पर लिए गए।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने यूनिवर्सिटी में फीस जमा नहीं कराई, जिससे ऑफर लेटर भी समाप्त हो गया। वीजा तय समय तक नहीं आया और आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। बाद में उन्होंने 4,36,850 रुपये का चेक दिया, जो बैंक में पर्याप्त राशि न होने के कारण बाउंस हो गया। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर धमकी भी दी गईं।