{"_id":"694442e56d5dffa95c0c99b6","slug":"50-thousand-rupees-withdrawn-from-the-account-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-148442-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: खाते से 50 हजार रुपये निकाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: खाते से 50 हजार रुपये निकाले
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 19 Dec 2025 03:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर। एटीएम में रुपये निकालने गए एक युवक के साथ ठगों ने मदद के बहाने ठगी कर ली। डेबिट कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित को तब ठगी का पता चला, जब मोबाइल फोन पर खाते से रुपये निकलने के मैसेज आने लगे। थाना गांधी नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में लक्ष्मी गार्डन निवासी रिपुदमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आइटीआइ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गया था। एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद रुपये नहीं निकले। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद दो युवक उसके पास आए और मदद का झांसा दिया। उन्होंने कहा कि मशीन में कार्ड ठीक से नहीं लगाया गया है और सहायता करने के बहाने उसका डेबिट कार्ड ले लिया। पीड़ित के अनुसार, एक युवक ने उसका डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में लगाया, लेकिन फिर भी रुपये नहीं निकले। कुछ देर बाद वह कार्ड उसे वापस कर वहां से चला गया। रिपुदमन ने बताया कि एटीएम से बाहर निकलने के कुछ समय बाद उसके मोबाइल फोन पर खाते से रुपये निकलने के मैसेज आने लगे। अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उसके खाते से कुल 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब उसने अपने डेबिट कार्ड को ध्यान से देखा तो वह बदला हुआ पाया। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने तुरंत बैंक और पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना गांधी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस का कहना है कि एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम में किसी अनजान व्यक्ति से मदद न लें और अपना डेबिट कार्ड या पिन किसी को न बताएं। संवाद
Trending Videos
शिकायत में लक्ष्मी गार्डन निवासी रिपुदमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आइटीआइ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गया था। एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद रुपये नहीं निकले। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद दो युवक उसके पास आए और मदद का झांसा दिया। उन्होंने कहा कि मशीन में कार्ड ठीक से नहीं लगाया गया है और सहायता करने के बहाने उसका डेबिट कार्ड ले लिया। पीड़ित के अनुसार, एक युवक ने उसका डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में लगाया, लेकिन फिर भी रुपये नहीं निकले। कुछ देर बाद वह कार्ड उसे वापस कर वहां से चला गया। रिपुदमन ने बताया कि एटीएम से बाहर निकलने के कुछ समय बाद उसके मोबाइल फोन पर खाते से रुपये निकलने के मैसेज आने लगे। अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उसके खाते से कुल 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब उसने अपने डेबिट कार्ड को ध्यान से देखा तो वह बदला हुआ पाया। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने तुरंत बैंक और पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना गांधी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस का कहना है कि एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम में किसी अनजान व्यक्ति से मदद न लें और अपना डेबिट कार्ड या पिन किसी को न बताएं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन