{"_id":"69447fe954238eb2b70a4654","slug":"admissions-start-for-january-2026-session-in-ignou-dr-dharmapal-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-148421-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"इग्नू में जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिले शुरू : डॉ. धर्मपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इग्नू में जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिले शुरू : डॉ. धर्मपाल
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 19 Dec 2025 03:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिला के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन लर्निंग कार्यक्रमों में इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी 2026 तक प्रवेश ले सकते हैं। ये जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर के अनेक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि इग्नू भारत का प्रतिष्ठित केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है जो वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई सत्र में प्रवेश प्रक्रिया संचालित करता है। जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं और कौशल आधारित व ज्ञान आधारित शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए इग्नू एक बेहतर विकल्प है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान का संवर्धन कर उन्हें समान अवसर प्रदान करना है।
डॉ. धर्म पाल ने बताया कि इग्नू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है और इसके सभी कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं। इग्नू की शिक्षा प्रणाली लचीली है और इसकी मान्यता देश-विदेश में है। देशभर में इग्नू के 67 क्षेत्रीय केंद्र और 2000 से अधिक अध्ययन केंद्र कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि इग्नू भारत का प्रतिष्ठित केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है जो वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई सत्र में प्रवेश प्रक्रिया संचालित करता है। जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं और कौशल आधारित व ज्ञान आधारित शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए इग्नू एक बेहतर विकल्प है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान का संवर्धन कर उन्हें समान अवसर प्रदान करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. धर्म पाल ने बताया कि इग्नू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है और इसके सभी कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं। इग्नू की शिक्षा प्रणाली लचीली है और इसकी मान्यता देश-विदेश में है। देशभर में इग्नू के 67 क्षेत्रीय केंद्र और 2000 से अधिक अध्ययन केंद्र कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।