सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Women created ruckus outside the depot after not getting ration.

Yamuna Nagar News: राशन नहीं मिलने पर महिलाओं ने डिपो के बाहर किया हंगामा

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Fri, 19 Dec 2025 03:53 AM IST
विज्ञापन
Women created ruckus outside the depot after not getting ration.
शहर के लक्ष्मी नगर में डिपो पर राशन लेने के लिए उमड़ी भीड़।
विज्ञापन
यमुनानगर। लक्ष्मी नगर स्थित सरकारी राशन डिपो पर वीरवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब क्षेत्र की महिलाओं ने दिसंबर माह का राशन समय पर न मिलने के विरोध में जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप है कि दिसंबर माह खत्म होने को है, लेकिन अभी तक उन्हें राशन नहीं मिला है। जबकि वार्ड के अन्य राशन डिपो धारक अपने-अपने क्षेत्रों में राशन का वितरण पहले ही कर चुके हैं।
Trending Videos

महिलाओं ने बताया कि लक्ष्मी नगर में जिस महिला के पास राशन डिपो है उसके साथ गजेंद्र राणा के डिपो की सप्लाई भी अटैच कर दी गई है। इसलिए अब डिपो से राशन लेने वाले लोगों की संख्या चार गुणा तक बढ़ गई है, जबकि राशन कम आता है। जो लोग यहां रहते हैं उन्हें राशन मिल नहीं पाता और आसपास के लोग वंचित रह जाते हैं। लोगों ने डिपो धारक पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया। उनका गरीब और मजदूर परिवार सरकारी राशन पर निर्भर हैं और राशन न मिलने से उनके घरों में चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है। लोगों ने राशन नहीं मिलने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। साथ ही वीडियो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी भेजी गई। वीडियो में लोग यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि वह इस डिपो से राशन नहीं लेंगे। वह गजेंद्र राणा के डिपो से ही राशन लेंगे। वहीं आसपास के लोग बाहर से आकर राशन लेने वालों का विरोध भी करते दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन

फिलहाल में विभागीय कार्य से चंडीगढ़ आया हूं। पूरे मामले की जानकारी नहीं है। इसकी एक वीडियो जरूर मेरे पास आई है। इसलिए वहां से लौट कर ही इसकी जांच कर पाउंगा।
- राजकुमार, एएफएसओ, डीएफएससी कार्यालय।

शहर के लक्ष्मी नगर में डिपो पर राशन लेने के लिए उमड़ी भीड़।

शहर के लक्ष्मी नगर में डिपो पर राशन लेने के लिए उमड़ी भीड़।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed